टीबीओ टेक लाएगी 2,100 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम | भाषा / December 26, 2021 | | | | |
यात्रा सेवा प्रदाता टीबीओ टेक लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 2,100 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक विवरणिका दाखिल की है। सेबी के पास मंजूरी के लिए दाखिल विवरण पुस्तिका के मसौदे के अनुसार, सार्वजनिक निर्गम में 900 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की ताजा पेशकश की जाएगी। इसके अलावा प्रमोटरों और मौजूदा निवेशकों द्वारा 1,200 करोड़ रुपये तक की बिक्री की पेशकश भी की जाएगी। इसके साथ ही कंपनी 180 करोड़ रुपये के पूर्व-निर्गम आवंटन पर भी विचार कर सकती है। अगर ऐसा आवंटन होता है तो नए निर्गम का आकार कम हो जाएगा। टीबीओ टेक का प्रस्ताव है कि नए निर्गम से होने वाली आय का उपयोग नए खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं को जोड़कर रणनीतिक अधिग्रहण एवं निवेश को विकास की दिशा में ले जाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्य के लिए अपने प्लेटफॉर्म के विकास एवं मजबूती के लिए किया जाएगा।
कैंपस एक्टिववियर ने सेबी के पास जमा कराया विवरणिका का मसौदा
स्पोर्ट्स और एथलेटिक फुटवियर कंपनी कैंपस एक्टिववियर ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी से अनुमति मांगी है। सेबी के समक्ष दाखिल विवरण पुस्तिका के अनुसार, इस आईपीओ में पूरी तरह से कंपनी के प्रवर्तकों एवं वर्तमान शेयरधारकों के पास मौजूद 5.1 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) की जाएगी। ओएफएस में बिक्री की पेशकश करने वालों में प्रवर्तक हरि कृष्ण अग्रवाल और निखिल अग्रवाल के अलावा टीपीजी ग्रोथ, एसएफ पीटीई लिमिटेड और क्यूआरजी एंटरप्राइजेज लिमिटेड जैसे निवेशक शामिल हैं। फिलहाल कंपनी में प्रवर्तकों की 78.21 फीसदी हिस्सेदारी है, टीपीजी ग्रोथ और क्यूआरजी एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी क्रमश: 17.19 फीसदी और 3.86 फीसदी है। भाषा
|