इंडियल ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) नई क्रूड ऑयल पाइपलाइन स्थापित करने जा रही है, जिसकी सालाना क्षमता 175 लाख टन होगी। यह पाइपलाइन मुंद्रा (गुजरात) से पानीपत (हरियाणा) के बीच होगी। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि इंडियन ऑयल मुंद्रा में 60,000 किलोलीटर क्षमता वाले 9 क्रूड ऑयल टैंक बनाएगी, जिससे कंपनी को देश में कच्चे चेल के भंडारण की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। परियोजना की कुल अनुमानित लागत 9,028 करोड़ रुपये है। इंडियन ऑयल के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को 20 दिसंबर को मंजूरी दे दी थी। आईओसीएल ने कहा कि वह पानीपत रिफाइनरी परियोजना की क्षमता 15 एमएमटीपीए से बढ़ाकर 25 एमएमटीपीए करने की परियोजना लागू कर रही है। साथ ही पॉलीप्रोपलीन यूनिट और कैटलिटिक डीवैक्सिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी। इसे वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में पूरा किए जाने का लक्ष्य है। नई पाइपलाइन व्यवस्था और कच्चे तेल के भंडारण टैंक से पानीपत रिफाइनरी के विस्तार से कच्चे तेल की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। बयान में कहा गया है कि क्रूड ऑयल पाइपलाइन परियोजना पानीपत रिफाइनरी के विस्तार की योजना पूरी होने की तिथि के साथ साथ पूरी होगी। आईओसीएल 15,000 किलोमीटर लंबे कच्चे तेल, पेट्रोलियम उत्पाद और गैस पाइपलाइन के नेटवर्क का परिचालन करती है और यह देश में तेल पाइपलाइन की अग्रणी है। यह विश्व के सबसे बड़े तेल पाइपलाइन नेटवर्कों में से एक का प्रबंधन करती है। इंडियन ऑयल ने 2020-21 के दौरान 337 किलोमीटर अतिरिक्त पाइपलाइन जोड़ी है और कंपनी लगातार नेटवर्क के विस्तार की योजना पर काम कर रही है।
