नया रिटेल प्लेटफॉर्म और फूड व ग्रोसरी के लिए बी2बी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस जम्बोटेल ने अरटल एशिया पीटीई लिमिटेड (वैश्विक इक्विटी निवेश फर्म इन्वस की एफिलिएट) की अगुआई में 8.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। एफएमसीजी के दिग्गज उद्यमी अजय गुप्ता के फैमिली ऑफिस एजेक्स कैपिटल ने भी इस दौर में हिस्सा लिया। इस दौर की फंडिंग में प्राथमिक व द्वितीयक निवेश शामिल है और शुरुआती निवेशकों नेक्सस वेंचर पार्टनर्स और कलारी कैपिटल आंशिक तौर पर द्वितीयक निकासी कर रहे हैं। यह कंपनी की तरफ से जुटाई गई कुल पूंजी को 12.5 करोड़ डॉलर पर पहुंचा देता है। जम्बोटेल इस रकम का इस्तेमाल इंजीनियरिंग, प्रॉडक्ट, डिजाइन, डेटा साइंस, कैटिगरी मैनेजमेंट, विपणन और वित्तीय टीम पर करेगी। साथ ही वह अपने मुख्य बी2बी मार्केटप्लेस को देश भर के 100 शहरों तक ले जाएगी। इसके अलावा कंपनी अपने जे24 स्टोर के नेटवर्क का विस्तार करेगी और किराना एंटरप्रेन्योर स्किल डेवलपमेंट में निवेश भी करेगी।
