भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के प्लेसमेंट के पहले चरण में अब तक के औसत वेतन में पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कुछ कैंपस में पेशकश की गई नौकरियों की संख्या 45 प्रतिशत से बढ़कर 100 प्रतिशत से अधिक हो गई है। आईआईटी दिल्ली में वेतन के लिहाज से गुणवत्ता वाली नौकरियों में सुधार हुआ है। संस्थान ने कहा, 'नियोक्ताओं से मिले संकेतों के मुताबिक इस साल कैंपस में दिए गए औसत वेतन में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।' इस बीच, आईआईटी पटना में घरेलू कंपनियों की तरफ से पैकेज में सबसे ज्यादा 30 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई जो पिछले साल के 47 लाख रुपये सालाना से बढ़कर इस साल तक 61.3 लाख रुपये सालाना हो गया। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर के सबसे ज्यादा पैकेज के लिहाज से देखा जाए तो एक्सेंचर जापान की ओर से सबसे ज्यादा 47.9 लाख रुपये सालाना की पेशकश की गई। हालांकि अधिकांश कैंपस में अभी प्लेसमेंट का पहला चरण भी होना बाकी है जो 1 दिसंबर से शुरू होगा। कुछ पुराने आईआईटी संस्थानों में वेतन पैकेज में काफी तेजी देखी गई है और खासतौर पर कंपनियों द्वारा पहले दिन उम्मीदवारों को बड़ी पेशकश की गई। उदाहरण के तौर पर आईआईटी रुड़की में फाइनल प्लेसमेंट प्रक्रिया के पहले सत्र के पहले ही दिन सबसे अधिक 2.15 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैकेज की पेशकश की गई जो अब तक का उच्चतम प्रस्ताव है। उबर ने पहले ही दिन आईआईटी गुवाहाटी और आईआईटी बंबई में 2.05 करोड़ रुपये के सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय सीटीसी (कॉस्ट-टू-कंपनी) की पेशकश की थी। आईआईटी बंबई में भी प्लेसमेंट सत्र के पहले दिन रुब्रिक की तरफ से 90.59 लाख रुपये के अंतरराष्ट्रीय पैकेज की पेशकश की गई जबकि घरेलू स्तर के पैकेज में मिलेनियम की तरफ से 62 लाख रुपये की, वल्र्डक्वांट की ओर से 51.71 लाख रुपये और ब्लैकस्टोन द्वारा 46.62 लाख रुपये की पेशकश की गई। 2020 के प्लेसमेंट के पहले दिन, आईआईटी रुड़की में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वेतन की पेशकश में पिछले साल के 69.05 लाख रुपये से 211 फीसदी की वृद्धि हुई। डच कंपनी ऑप्टिवर ने आईआईटी बंबई में सबसे ज्यादा 1.57 लाख यूरो या 1.39 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पेशकश के अलावा, आईआईटी रुड़की के तीन छात्रों को सबसे अधिक घरेलू पैकेज की पेशकश की गई जो 1.30 करोड़ रुपये से लेकर 1.80 करोड़ रुपये तक के दायरे में था। इस संस्थान के 11 छात्रों को प्लेसमेंट के पहले दिन की दोपहर तक ही 1 करोड़ रुपये से अधिक के वेतन पैकेज की पेशकश कर दी गई थी और 13 अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रस्ताव भी मिले। आईआईटी गुवाहाटी में पहले दिन के पहले सत्र में घरेलू स्तर पर 1.1 करोड़ रुपये वेतन की कई पेशकश की गई। आईआईटी ने पिछले साल की तुलना में अब तक पहले चरण में पेशकश की गई नौकरियों की संख्या में भी अच्छी वृद्धि दर्ज की है। उदाहरण के तौर पर आईआईटी दिल्ली को 15 दिसंबर तक नौकरियों की 1,250 से अधिक पेशकश मिली, इस तरह पिछले साल की तुलना में इसमें 45 प्रतिशत से अधिककी उछाल देखी गई। नौकरियों की संख्या के लिहाज से शीर्ष पांच नियोक्ताओं में ईएक्सएल एनालिटिक्स, ग्रैविटन रिसर्च कैपिटल एलएलपी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जैगुआर लैंड रोवर, इंडिया लिमिटेड और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां शामिल थीं। माइक्रोसॉफ्ट करीब 60 नौकरियों की पेशकश के साथ शीर्ष पर रही जबकि जापान के राकुटेन मोबाइल ने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय स्तर की पेशकश की। आईआईटी पटना में छात्रों को अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न शीर्ष कंपनियों से 252 नौकरियों की पेशकश मिली जबकि 2020 में एकही वक्त में 96 नौकरियों की पेशकश की गई थी जो 162.5 प्रतिशत की तेजी है। प्लेसमेंट के पहले चरण की समाप्ति के वक्त आईआईटी मद्रास को रिकॉर्ड स्तर पर सबसे अधिक कुल 226 कंपनियों से 1085 नौकरियों की पेशकश मिली। इसके साथ ही कैंपस प्लेसमेंट के लिए पंजीकरण कराने वाले आईआईटी मद्रास के 73 फीसदी छात्रों को पहले चरण में ही नौकरी मिल गई।आईआईटी मद्रास को पहले चरण में 45 अंतरराष्ट्रीय स्तर की नौकरियों के ऑफर मिले, जिनमें से 11 नौकरियों की पेशकश राकुटेन मोबाइल, इंक की तरफ से की गई। इसके अलावा ग्लीन, माइक्रोन टेक्नोलॉजी, होंडा आरऐंडडी, कोहेसिटी, डा विंची डेरिवेटिव्स, एक्सेंचर जापान, हाईलैब्स इंक, क्वांटबॉक्स रिसर्च, मीडियाटेक, मनी फॉरवर्ड, रूब्रिक, टर्मग्रिड और उबर की तरफ से नौकरियों की पेशकश की गई। सेक्टर के लिहाज से नौकरियों की पेशकश का आकलन किया जाए तो आईआईटी मद्रास में अधिकतम नौकरियों की पेशकश कोर इंजीनियरिंग एवं तकनीक (अब तक 42 फीसदी) से, इसके बाद डेटा साइंस एवं एनालिटिक्स (19 फीसदी), आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (18 फीसदी), आरऐंडडी (8 फीसदी), वित्तीय सेवा (7 फीसदी) और प्रबंधन (6 फीसदी) क्षेत्र की तरफ से की गई। वहीं आईआईटी दिल्ली में आईटी क्षेत्र ने सबसे ज्यादा (32 फीसदी) नौकरियों की पेशकश की गई और इसके बाद कोर (30 फीसदी), कंसल्टिंग (14 फीसदी), प्रबंधन (11 फीसदी), एनालिटिक्स (9 फीसदी) और वित्त (4 फीसदी) क्षेत्र की तरफ से नौकरियों के ऑफर मिले। आईआईटी पटना में आईटी, वित्त, बैंकिंग, एनालिटिक्स, कंसल्टिंग, कोर इंजीनियरिंग, ई-कॉमर्स, वाहन क्षेत्र, इन्फ्रास्ट्रक्चर, विनिर्माण और स्वास्थ्यसेवा जैसे क्षेत्र की 90 से ज्यादा कंपनियों ने विभिन्न प्रोफाइल के लिए छात्रों की भर्ती की है।आईआईटी बंबई के प्लेसमेंट पैकेज में तेजी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बंबई में प्लेसमेंट के फाइनल सीजन के पहले चरण में संस्थान के घरेलू स्तर पर सीटीसी पैकेज में सबसे ज्यादा 162.5 प्रतिशत की उछाल आई है। आईआईटी बंबई को इस साल सबसे ज्यादा 1.68 करोड़ रुपये का सालाना घरेलू सीटीसी पैकेज मिला है जबकि पिछले साल यह पैकेज 64 लाख रुपये सालाना था।इस शीर्ष संस्थान ने पिछले वर्ष के पहले चरण की तुलना में इस साल औसतन सीटीसी पैकेज में 35.86 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। आईआईटी बंबई को इस साल 25 लाख रुपये सालाना औसतन सीटीसी पैकेज मिला है जबकि पिछले साल यह 18.40 लाख रुपये था। दूसरी ओर, इस साल आईआईटी बंबई में प्लेसमेंट के पहले चरण में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय सीटीसी 287,000 डॉलर सालाना था जबकि इसी अवधि के दौरान पिछले साल सालाना 157,000 यूरो पैकेज था। विनय उमरजी
