ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील (एएम/एनएस) के प्रस्तावित 2.4 करोड़ टन क्षमता वाले एकीकृत स्टील संयंत्र को मंाजूरी दे दी, जिस पर एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश होगा। एक बयान में इंडस्ट्रियल प्रमोशन ऐंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ ओडिशा ने कहा, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई 27वीं उच्चस्तरीय मंजूरी प्राधिकरण की बैठक में 2.4 करोड़ टन क्षमता वाले स्टील संयंत्र स्थापित करने के आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। यह संयंत्र केंद्रपाड़ा जिले के महाकालपाड़ा ब्लॉक में 1,02,275 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित होगा। कंपनी ने इस साल ओडिशा के केंद्रपाड़ा में 1.2 करोड़ टन क्षमता वाला स्टील संयंत्र 50,000 करोड़ रुपये की लागत से लगाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। हालांकि राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा कि जमीन आदि के अध्ययन के बाद पाया गया कि यह 2.4 करोड़ टन क्षमता के स्टील संयंत्र के लिए उपयुक्त है, लिहाजा इस बारे में आवेदन किया गया। उच्चस्तरीय मंजूरी प्राधिकरण ने आज उसे मंजूरी दे दी। इंडस्ट्रियल प्रमोशन ऐंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ ओडिशा ने कहा कि मंजूर की गई परियोजना देश में विनिर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी परियोजना है। निवेश के लिए राज्य की नोडल एजेंसी के मुताबिक, एएम/एनएस स्टील निर्माण की अत्याधुनिक तकनीक के जरिए विभिन्न ग्रेड के 2.4 करोड़ टन स्टील का उत्पादन करेगी। उसने वैल्यू ऐडेड डाउनस्ट्रीम प्रॉडक्ट्स बनाने की मंजूरी भी दे दी। इस संयंत्र में इसके अलावा सालाना 1.87 करोड़ टन सीमेंट का भी उत्पादन होगा, जो उसे देश मेंं सबसे बड़े सीमेंट विनिर्माण संयंत्र मेंं से एक बना देगा। इस परियोजना से 16,000 लोगों के लिए रोजगार को मौके सृजित होंगे और सहायक व डाउनस्ट्रीम इंडस्ट्रीज व सर्विसेज के जरिए काफी ज्यादा अप्रत्यक्ष रोजगार भी मिलेगा। स्टील कॉन्पलेक्स के साथ कंपनी डाउनस्ट्रीम पार्क भी विकसित करेगी ताकि एमएसएमई को प्रमोट किया जा सके। इंडस्ट्रियल प्रमोशन ऐंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ ओडिशा के मुताबिक, इस इलाके में कई सहायक विनिर्माण कंपनियां अपनी इकाई लगा सकती हैं ताकि स्टील निर्माण में सहयोग दे सकें। इंडस्ट्रियल प्रमोशन ऐंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ ओडिशा ने कहा, यह परियोजना चरणबद्ध तरीके से सात साल मेंं पूरी हो जाएगी। इंडस्ट्रियल प्रमोशन ऐंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ ओडिशा ने कहा कि केंद्रपाड़ा परियोजना के लिए विकसित होने वाले बुनियादी ढांचे से लॉजिस्टिक्स के अलावा इस इलाके के समग्र विकास को मजबूती मिलेगी। आधुनिक, ग्रीन व पर्यावरण अनुकूल स्टील निर्माण संयंत्र केंद्रपाड़ा व ओडिशा को दुनिया के स्टील मैप में जगह दे देगा। इस परियोजना के लिए कई वैश्विक उपकरण विनिर्माता हितधारक होंगे और इससे राज्य में और रोजगार मिलेगा। इस निवेश के साथ ओडिशा में पिछले 12 महीनों कुल निवेश 2.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो 77,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार के मौके देगा।
