बाजार हलचल | समी मोडक / December 12, 2021 | | | | |
निवेशकों को फिर पसंद आने लगे रियल्टी कंपनियों के शेयर
इस साल रियल्टी शेयर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वालों में शामिल है और बीएसई रियल्टी इंडेक्स इस साल अब तक 65 फीसदी चढ़ा है। हालांकि पिछले महीने यह इंडेक्स 9 नवंबर के सर्वोच्च स्तर 4,425 से करीब 15 फीसदी नीचे आया है। निवेशक हालांकि एक बार फिर रियल्टी शेयरों में निवेश कर रहे हैं। इस महीने अब तक बीएसई रियल्टी इंडेक्स 7.4 फीसदी चढ़ा है। नाइट फ्रैंक इंडिया के कार्यकारी निदेशक (कैपिटल मार्केट्स) शरद अग्रवाल ने कहा, हम देख रहे हैं कि प्राइसिंग पावर एक बार फिर डेवलपर के हाथों में आ गया है। इससे इस क्षेत्र की दोबारा रेटिंग हुई है, जो रियल्टी इंडेक्स को आगे बढ़ा रहा है। अन्य सकारात्मक संकेत है एफपीआई की दिलचस्पी। विदेशी निवेशकों ने इस क्षेत्र में अपना आवंटन बढ़ाकर नवंबर के आखिर तक 1.4 फीसदी पर पहुंचा दिया, जो साल की शुरुआत में एक फीसदी से कम था।
मेट्रो के सार्वजनिक निर्गम से मिर्जा इंटरनैशनल को मजबूती
रेड टेप ब्रांड जूते का स्वामित्व रखने वाली कंपनी मिर्जा इंटरनैशनल का शेयर पिछले एक महीने में 60 फीसदी से ज्यादा उछला है। बाजार पर नजर रखने वालों ने कहा कि मेट्रो ब्रांड के आगामी आईपीओ के कारण ऐसा हुआ है, जिसकी नजर आईपीओ में करीब 13,500 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर है। एक विश्लेषक ने कहा, सूचीबद्ध कंपनियों में बाटा, मिर्जा, खादिम और अब मेट्रो जैसी कंपनियों का वर्चस्व है। निवेशकों को अचानक अहसास हुआ कि मिर्जा का मूल्यांकन समकक्ष फर्मों के मुकाबले आकर्षक है। उन्होंने कहा, हालिया उछाल के बाद भी मिर्जा का पीई गुणक अन्य समकक्ष फर्मों के मुकाबले काफी कम है।
एमटीएआर जैसा होगा डेटा पैटन्र्स के सार्वजनिक निर्गम का प्रदर्शन?
डेटा पैटन्र्स का शेयर उसके 588 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले 85 फीसदी प्रीमियम पर बिक रहा है। कंपनी का आईपीओ मंगलवार को खुल रहा है। चेन्नई की कंपनी रक्षा क्षेत्र को इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम्स की आपूर्ति करती है। मार्च में डेटा पैटन्र्स की निजी क्षेत्र की समकक्ष एमटीएआर टेक्नोलॉजिज के 597 करोड़ रुपये के आईपीओ में 200 गुना आवेदन मिले थे और सूचीबद्धता पर कंपनी का शेयर 82 फीसदी चढ़ा था। एक विश्लेषक ने कहा, हमें उम्मीद है कि डेटा पैटन्र्स के आईपीओ को एमटीएआर की तरह की कामयाबी मिलेगी। कंपनी ने पिछले तीन साल में अच्छी बढ़त हासिल की है और उसका ऑर्डर बुक काफी मजबूत है।
|