रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजिज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 17.4 गुना आवेदन मिले। यह कंपनी ट्रैवल व होटल इंडस्ट्रीज को सॉफ्टवेयर सेवाएं देती है। इस आईपीओ की संस्थागत श्रेणी (एंकर को छोड़कर) में 8 गुना आवेदन, धनाढ्य निवेशकों की श्रेणी में 42 गुना आवेदन हासिल हुए। खुदरा निवेशकों की श्रेणी में करीब 8 गुना और कर्मचारियों के लिए आरक्षित श्रेणी में 1.37 गुना बोली मिली है। स्टॉक एक्सचेंजों के आंकड़ोंं से यह जानकारी मिली। इस आईपीओ में 375 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 961 करोड़ रुपये का ओएफएस है। इसका कीमत दायरा 405 से 425 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 4,537 करोड़ रुपये होगा। वित्त वर्ष 21 में कंपनी का परिचालन राजस्व 251 करोड़ रुपये रहा जबकि नुकसान 28.6 करोड़ रुपये। कंपनी ने एंकर निवेशकोंं से 598 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इन निवेशकों में गोल्डमैन सैक्स, नोमूरा, सिंगापुर सरकार और मोनेट्री अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर व एचएसबीसी एमएफ शामिल हैं।श्रीराम प्रॉपर्टीज के आईपीओ को 1.7 गुना आवेदन मिले श्रीराम प्रॉपर्टीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को इश्यू बंद होने से एक दिन पहले 1.7 गुना आवेदन हासिल हुए। संस्थागत श्रेणी में 13 फीसदी, एचएनआई श्रेणी में 19 फीसदी और खुदरा श्रेणी में इस आईपीओ को 8.7 गुना बोली मिली। कर्मचारियों के लिए आरक्षित श्रेणी में कुल मिलाकर 80 फीसदी आवेदन हासिल हुए हैं। कंपनी ने इसका कीमत दायरा 113 से 118 रुपये पप्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ में 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 350 करोड़ रुपये का ओएफएस है। कंपनी ने मंगलवार को 34 एंकर निवेशकों से 264 करोड़ रुपये जुटाए। बीएसडेटा पैटन्र्स का सार्वजनिक निर्गम 14 को खुलेगा रक्षा क्षेत्र से जुडी डेटा पैटन्र्स इंडिया लिमिटेड ने अपने 588 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में शेयरों के लिए 555 से 585 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी का आईपीओ 14 दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक खुला रहेगा। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए बोली 13 दिसंबर को खुल जाएगी। कंपनी अपने आईपीओ में 240 करोड़ रुपये के नए जारी शेयर जारी करेगी। बिक्री के लिए रखे जाने वाले (ओएफएस) शेयरों में प्रवर्तकों और शेयरधारकों के 59.52 लाख इक्विटी शेयर शामिल हैं। ओएफएस में रखे जाने वाले शेयरों में श्रीनिवासगोपालन रंगराजन और रेखा मूर्ति रंगराजन दोनों 19.67 लाख-19.67 लाख तक तथा सुधीर नाथन 75,000 तक शेयरों की बिक्री करेंगे। वही जी के वसुंधरा 4.15 लाख तक शेयरों की और अन्य मौजूदा शेयरधारक 15.28 लाख तक शेयरों की बिक्री करेंगे। कंपनी को अपने आईपीओ के मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर से 588.22 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। कंपनी आईपीओ से जुटाए जानी वाली राशि का इस्तेमाल ऋण चुकाने, कार्यशील पूंजी का वित्तपोषण और सामान्य कंपनी कामकाज के अलावा अपनी मौजूदा सुविधाओं के विस्तार पर करेगी। भाषाजेके फाइल्स ने जमा कराया आईपीओ दस्तावेज वाहन कलपुर्जे का कारोबार करने वाली कंपनी जेके फाइल्स ऐंड इंजीनियरिंग लि. ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाने की खातिर पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। बुधवार को दायर विवरण पुस्तिका के अनुसार, आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक रेमंड लि. द्वारा 800 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) है। इस समय देश की अग्रणी वस्त्र एवं परिधान कंपनी रेमंड की कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी है। चूंकि सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए कंपनी को आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि में से कुछ नहीं मिलेगा। भाषा पहले दिन मैपमाईइंडिया को दो गुना बोली डिजिटल मैपिंग फर्म मैपमाईइंडिया का स्वामित्व रखने वाली सीई इन्फो सिस्टम्स के आईपीओ को गुरुवार को पहले दिन 2 गुना बोली मिली। इस आईपीओ की खुदरा श्रेणी में 3.3 गुना, एचएनआई श्रेणी में 1.2 गुना और संस्थागत श्रेणी मेंं 0.5 गुना आवेदन मिले। यह इश्यू सोमवार को बंद होगा। कंपनी ने इसका कीमत दायरा 1,000 रुपये से 1,033 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर इश्यू का आकार 1,040 करोड़ रुपये बैठता है। यह आईपीओ पूरी तरह से ओएफएश है। आईपीओ में कंपनी का मूल्यांकन 5,500 करोड़ रुपये है। बीएस
