पूर्ण एकीकृत लॉजिस्टिक्स सेवा फर्म डेलिवरी ने कहा है कि उसने कैलिफॉर्निया की कंपनी ट्रांजिशन रोबोटिक्स इंक (टीआरआई) का अधिग्रहण किया है, जो अनमैन्ड एरियल सिस्टम (यूएएस) प्लेटफॉर्म विकसित करने वाली फर्म है। कंपनी ने सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया है। इस सौदे के साथ अमेरिका में पंजीकृत सभी बौद्धिक संपदा डेलिवरी को मिलेगी, जो एरियल फोटोग्राफी, रिमोट सेंंसिंग, निरीक्षण, सर्वे आदि में कंपनी की क्षमता मजबूत बनाएगी। कंपनी ने यह जानकारी दी। डेलिवरी के मुख्य तकनीकी अधिकारी कपिल भारती ने कहा, हम अपना आपूर्ति शृंखला प्लेटफॉर्म बनाना जारी रखेंगे, लेकिन हमें लंबी अवधि की प्रगति पर नजर रखनी है जो उद्योग को आकार देगा। टीआरआई के जुडऩे से हमें प्रमुख ड्रोन तकनीक हासिल करने का मौका मिल र हा है क्योंंकि देश में ड्रोन के नियमन और इस्तेमाल आदि पर काम हो रहा है। टीआरआई के सह-संस्थापक जेफ गिबोनी ने कहा, हम डेलिवरी की टीम के साथ जुड़कर उत्साहित महसूस कर रहे हैं और हम यूएएस समाधान विकसित करने में डेलिवरी की क्षमता के साथ अपना अनुभव जोड़ेंगे ताकि तेजी से इस तकनीक का इस्तेमाल हो सके। हमारा मानना है कि हमारी मुख्य तकनीक और अनुभव डेलिवरी को आगे बढऩे में मदद करेगा।
