डी2सी ब्रांडों में निवेश और विस्तार करने वाली गोट ब्रांड लैब्स की नजर अगले 3 से 4 साल में 1 अरब डॉलर के राजस्व पर है। गोट ने पहले दौर के निवेश के तहत टाइगर ग्लोबल, फ्लिपकार्ट वेंचर्स, मेफील्ड, बेटर कैपिटल और नॉर्डस्टार जैसे निवेशकों से करीब 3.6 करोड़ डॉलर जुटाए थे। करीब छह महीने पहले स्थापित गोट ने 11 ब्रांडों के लिए करार पर हस्ताक्षर किए हैं। गोट ब्रांड लैब्स के संस्थापक ऋषि वासुदेव ने कहा, 'अब तक हमने छह का खुलासा किया है।' उन्होंने कहा, 'हमने उस रकम में से 30 से 35 फीसदी हिस्सा 11 अधिग्रहीत ब्रांडों के लिए खर्च किया।' वे ब्रांड लाइफस्टाइल क्षेत्र (फैशन, होम ऐंड किचन, पोषण, सौंदर्य और पर्सनल केयर) के हैं। हमारी योजना अगले तीन से चार साल में ब्रांडों की कुल संख्या को 100 तक पहुंचाने की है ताकि करीब 1 अरब डॉलर का राजस्व अर्जित किया जा सके। गोट ने जिन ब्रांडों के साथ साझेदारी की है उनमें से हरेक में उसकी न्यूनतम 50 फीसदी हिस्सेदारी है। वासुदेव ने कहा, 'हम आमतौर पर 10 से 30 करोड़ रुपये के दायरे में ब्रांडों का अधिग्रहण करते हैं और उसके बाद देखते हैं कि हम उन्हें कैसे 100 करोड़ रुपये का ब्रांड बना सकते हैं।' कंपनी ने पिछले दिनों अपनी छठी ब्रांड साझेदारी की घोषणा की जो पेपे जीन्स इनरफैशन के लिए डॉलर इंडस्ट्रीज के साथ 50:50 का संयुक्त उद्यम साझेदारी है। डॉलर ने अगस्त 2017 में पेपे जीन्स इनरफैशन के लिए पेपे जीन्स यूरोप के साथ बराबर हिस्सेदारी वाला एक संयुक्त उद्यम करार किया था। पेपे काफी समय से पेपे इनरफैशन से बाहर होने की संभावनाएं तलाश रही थी और उसने डॉलर को अपनी पूरी हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश की क्योंकि डॉलर के साथ उसका राइट ऑफ फस्र्ट ऑफर (आरओएफओ) करार था। हालांकि डॉलर ने अपने अधिकारों को छोड़ते हुए पेपे के शेयर गोट ब्रांड लैब्स प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित करने की सहमति जताई। बाद में गोट ने पेपे की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली। वासुदेव ने बताया कि गोट की योजना डी2सी क्षेत्र में कई नए और विस्तार की क्षमता वाले ब्रांड सृजित करना है। डॉलर के साथ संयुक्त उद्यम के बारे में वासुदेव ने कहा कि यह गोट के सफर का एक बड़ा पड़ाव है क्योंकि वह एक साथ दो बड़े नामों से जुड़ रही है। उन्होंने कहा, 'पहला पेपे है जो वैश्विक स्तर पर एक दमदार ब्रांड है और अब उसने इस कंपनी के साथ लाइसेंस करार किया है। दूसरा डॉलर इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी है। डॉलर के पास सोर्सिंग, उत्पाद विकास, ऑफलाइन वितरण एवं कारोबार प्रबंधन में व्यापक अनुभव है।'
