एयर इंडिया की पायलट यूनियनों ने हड़ताल संबंधित अपने निर्णय को अस्थायी तौर पर टाल दिया है। जहां पायलटों की मुख्य मांग शुक्रवार को प्रबंधन के साथ बैठक में वेतन कटौती वापस लेने को लेकर अनसुलझी रह गई, वहीं यूनियन अब अपनी मांगें उठाने के लिए सोमवार को नागर विमानन सचिव राजीव बंसल के साथ बैठक करेंगी। इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन और इंडियन पायलट गिल्ड ने सप्ताह के शुरू में विमानन कंपनी को वेतन कटौती वापस लिए जाने के लिए तीन दिन का वक्त दिया था। यूनियनों ने मांग पूरी नहीं किए जाने की स्थिति में हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी। अपने सदस्यों को भेजे पत्र में यूनियनों ने कहा कि वेतन कटौती के मुद्दे पर शुक्रवार को चर्चा की गई थी और इस मामले पर अभी भी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। शनिवार को एक संयुक्त पत्र में यूनियनों ने कहा था, 'संपूर्ण द्विपक्षीय पारिश्रमिक समझौतों को बहाल करने की मांग की थी। प्रबंधन अधिकारियों ने हमें बताया कि इस बारे में 6 दिसंबर को एक बैठक की जाएगी जिसकी अध्यक्षता नागरिक उड्डयन सचिव द्वारा की जाएगी।' यूनियनों ने टाटा समूह के लिए एयरलाइन को टाटा समूह के हाथों सौंपने से पहले 25 प्रतिशत बकाया भुगतान का मुद्दा भी उठाया था। यूनियनों का कहना है कि नागर विमानन सचिव के साथ बैठक को ध्यान में रखते हुए हड़ताल के निर्णय को फिलहाल अस्थायी तौर पर टाल दिया गया है।
