सचिन बंसल की अगुआई वाले नवी म्युचुअल फंड ने शुक्रवार को ब्लॉकचेन इंडेक्स फंड ऑफ फंड पेश करने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास पेशकश दस्तावेज जमा कराया। यह योजना ब्लॉकचेन इंडेक्स से बंधी होगी, जिसके जरिए ब्लॉकचेन में शामिल कंपनियों के प्रदर्शन को मापा जाता है। एडवांसेज माइक्रो डिवाइसेज, निविडिया कॉर्प और सेल्सफोर्स डॉट कॉम इंक कुछ ऐसे शेयर हैं, जो इस इंडेक्स का हिस्सा हैं। हाल में इन्वेस्को म्युचुअल फंड को अपना ब्लॉकचेन फंड इन्वेस्को कॉइनशेयर्स ग्लोबल ब्लॉकचेन ईटीएफ फंड ऑफ फंड नियामकीय चिंता के बीच टालना पड़ा था। यह देखना बाकी है कि क्या सेबी नवी के प्रस्तावित फंड को मंजूरी देता है। बाजार पर नजर रखने वालों का कहना है कि कॉइनशेयर्स ब्लॉकचेन ईटीएफ क्रिप्टो एक्सचेंजों से मिलकर बना है। हालांकि इंडएक्स ब्लॉकचेन इंडेक्स में सिर्फ चिप निर्माता शामिल हैं।
