रॉनी स्क्रूवाला के नेतृत्व वाले एडटेक यूनिकॉर्न 'अपग्रेड' ने अन्य एडटेक कंपनी स्कैलर के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन का मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में दर्ज कराया है। यह कानूनी मामला अपग्रेड के ट्रेडमार्क से संबंधित बौद्घिक संपदा के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है। अपग्रेड ने 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुआवजा भी मांगा है। अपग्रेड ने स्कैलर पर गूगल सर्च इंजन पर सर्च रिजल्ट के टॉप पर गूगल एड के जरिये उसके ब्रांड नाम 'अपग्रेड' दिखाकर उल्लंघन किया और अनुचित तरीके से लाभ हासिल करने की कोशिश की। 29 नवंबर, 2021 को, दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपग्रेड के पक्ष में अंतरिम निषेधाज्ञा दी। आगामी सूचना तक अदालत ने स्कैलर को भी अपग्रेड के पंजीकृत ट्रेडमार्क और उसके वैरिएंट का गूगल एड्स प्रोग्राम या किसी अन्य कार्यक्रम के जरिये इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया है। हाल में गूगल एडवड्र्स मामले में भी, दिल्ली उच्च न्यायालय ने ट्रैवल कंपनी मेकमाइट्रिप के पक्ष में और उसकी प्रतिस्पर्धी हैप्पीइजिगो के खिलाफ अंतरिम निषेधाज्ञा दी थी।
