स्टार हेल्थ ऐंड अलायड इंश्योरेंस के आईपीओ को मंगलवार को 12 फीसदी बोली मिली, जो इश्यू का पहला दिन है। खुदरा श्रेणी में इस इश्यू को 64 फीसदी आवेदन मिले। एक दिन पहले स्टार हेल्थ ने 62 एंकर निवेशकों को 900 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3,217 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए। जीआईसी सिंगापुर, बैली गिफोर्ड, डब्ल्यूएफ एशियन और वेलिएंट इस एंकर श्रेणी के बड़े निवेशकों में शामिल हैं। स्टार हेल्थ का आईपीओ गुरुवार को बंद होगा। इश्यू का कुल आकार 7,250 करोड़ रुपये है, जो देसी बाजार में उतरने वाला इस साल का तीसरा सबसे बड़ा और 8वां सबसे बड़ा आईपीओ है। इसका कीमत दायरा 870 से 900 रुपये प्रति शेयर है। ऊपरी दायरे में कंपनी का मूल्यांकन 51,806 करोड़ रुपये होगा। स्टार हेल्थ के आईपीओ में 2,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि करीब 5,250 करोड़ रुपये का ओएफएस है। आनंद राठी आईपीओ का कीमत दायरा 530 से 550 रु. प्रति शेयर आनंद राठी वेल्थ ने ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम का कीमत दायरा 530 से 550 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह आईपीओ 2 दिसंबर को खुलकर 6 दिसंबर को बंद होगा। यह आईपीओ पूरी तरह से 1.2 करोड़ शेयरों का ओएफएस है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर इश्यू का आकार 660 करोड़ रुपये बैठता है। प्रवर्तक इकाई आनंद राठी फाइनैंशियल सर्विसेज, आनंद राठी और अमित राठी अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन करीब 1,530 करोड़ रुपये होगा। कंपनी प्राइवेट वेल्थ से जुड़े समाधान मुहैया कराती है। वह देश की अग्रणी म्युचुअल फंड वितरक भी है। वित्त वर्ष 2019, 2020 और 2021 में अर्जित सकल कमीशन के लिहाज से इस कंपनी को तीन सबसे बड़े गैर-बैंक म्युचुअल फंड वितरकों में शामिल किया गया है। कंपनी अपनी सेवाएं प्राइवेट वेल्थ वर्टिकल के जरिए मुहैया कराती है। 31 अगस्त, 2021 को उसकी प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां 29,470 करोड़ रुपये की थी। बीएस
