भारत में ब्लैक फ्राइडे सेल को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली क्योंकि इस दौरान ब्रांडों ने कीमतें घटा दी थी जिससे ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिली। उन स्टोरों के बाहर ग्राहकों की लंबी कतार दिखी जहां अधिक छूट की पेशकश की गई थी। छूट की पेशकश ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर की गई थी। भारत में अधिकतर अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों ने ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत छूट की पेशकश की। अमेरिका में थैंक्सगीविंग थस्र्डे के बाद शुक्रवार को ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत हुई थी। यह दिन आमतौर पर क्रिसमस से पहले त्योहारी खरीदारी सीजन की शुरुआत की ओर इशारा करता है। अमेरिका में तमाम ब्रांड आमतौर पर ब्लैक फ्राइडे के तहत भारी छूट की पेशकश करतें हैं लेकिन अब उसका दायरा वैश्विक होता दिख रहा है। लैकोस्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी राजेश जैन ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, 'ब्लैक फ्राइडे सेल के लिए ग्राहकों की प्रतिक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों में अच्छी रही। ग्राहक अब खरीदारी के लिए लौट रहे हैं और बिक्री कोविड-पूर्व स्तर के करीब पहुंच चुकी है।' ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा ने अपने 3,000 ब्रांड साझेदारों के साथ ब्लैक फ्राइडे सेल का आयोजन 26 से 30 नवंबर के दौरान किया है। मिंत्रा के मुख्य व्यापार अधिकारी शेरोन पैस ने कहा, 'फैशन को लेकर जागरूक खरीदारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ब्रांड हरसंभव कदम आगे बढ़ा रहे हैं। हमें पर्सनल केयर, एथनिक वियर, वेस्टर्न वियर, ऐक्सेसरीज, प्रीमियम मर्केंडाइज और होम फर्नीशिंग जैसी श्रेणियों में दमदार मांग दिख रही है।' भारत में अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों का फ्रैंचाइजी साझेदार मेजर ब्रांड्स के अध्यक्ष तुषार वेद ने कहा, 'ब्लैक फ्राइडे सेल एक वैश्विक कार्यक्रम है। इस दौरान हमारे ब्रांड की ओर से ग्राहकों के लिए अद्भुत पेशकश की जाती है और अब तक की प्रतिक्रिया काफी आकर्षक रही है। यह सेल आयोजन एक सप्ताह तक जारी रहेगा और हम बेहतर परिणाम की उम्मीद करते हैं।' यह एल्डो, चाल्र्स ऐंड कीथ, बेवर्ली हिल्स, पोलो क्लब आदि ब्रांड के लिए फ्रैंचाइजी साझेदार है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अप्लायंसेज रिटेलर विजय सेल्स का कहना है कि ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत जबरदस्त नहीं दिखी। विजय सेल्स के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा, 'ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि शुक्रवार कामकाज का दिन था लेकिन हमारा मानना है कि सप्ताहांत में लोगों की आवक बढ़ेगी।'
