टॉपिकल उत्पाद विनिर्माता एनक्यूब एथिकल्स ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत और श्रीलंका के बाजारों के लिए अन्य ब्रांडों के पोर्टफोलियो के साथ लोकप्रिय टॉपिकल एंटी-माइक्रोबियल ब्रांड सोफ्रामाइसिन को सनोफी से खरीदने के लिए सहमत हो गई है। इस सौदे का आकार करीब 125 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। सोफ्रामाइसिन के अलावा एनक्यूब भारत और श्रीलंका के बाजारों के लिए सोफ्राडेक्स, सोफ्राकोर्ट, सोफ्रामाइसिन ट्यूल (एंटीबैक्टेरियल क्रीम) जैसे अन्य ब्रांडों का भी अधिग्रहण करेगी। सनोफी का शेयर बीएसई पर 1.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,299.95 रुपये पर बंद हुए। सोफ्रामाइसिन भारत में 50 से अधिक वर्षों के इतिहास के साथ सनोफी के लिए विरासत वाला ब्रांड रहा है। एनक्यूब वैश्विक स्तर पर नुस्खे और ओटीसी स्किनकेयर उत्पादों की विनिर्माता है और यह भारत में अपने खुद के लेबल के साथ उत्पादों पेश करने का प्रारंभिक कदम होगा।
