स्पोट्र्स प्रौद्योगिकी कंपनी ड्रीम स्पोट्र्स ने कहा कि उसने 8 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 84 करोड़ डॉलर जुटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। फैंटेसी स्पोट्र्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 की मूल कंपनी ने आज कहा कि इस निवेश दौर में फाल्कन एज, डीएसटी ग्लोबल, डी1 कैपिटल, रेडबर्ड कैपिटल और टाइगर ग्लोबल जैसे बड़े निवेशकों ने भाग लिया। कंपनी ने कहा कि व्यापक गेमिंग क्षेत्र लगातार नियामकीय अनिश्चितता से जूझ रहा है। इस निवेश दौर में टीपीजी और फुटपाथ वेंचर्स जैसे मौजूदाा निवेशकों ने भी भाग लिया। इस प्रकार यह वैश्विक स्तर पर स्पोट्र्स प्रौद्योगिकी और भारत के गेमिंग क्षेत्र का एक सबसे बड़ा निवेश बन गया। ड्रीम स्पोट्र्स के सह-संस्थापक एवं सीईओ हर्ष जैन ने एक बयान में कहा, 'हमारा दृष्टिकोण और मिशन प्रशंसकों से लेकर एथलीट, टीम से लेकर लीग तक स्पोट्र्स परिवेश में सभी हितधारकों के लिए निवेश, नवाचार और धन सृजित करने के लिए उद्यमी के नेतृत्व में वर्चुअल चक्र तैयार करना है। हमारे निवेशकों को वैश्विक स्तर पर स्पोट्र्स परिवेश विकसित करने का व्यापक अनुभव प्राप्त है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें 1 अरब भारतीय स्पोट्र्स प्रशंसकों के लिए- मेक स्पोट्र्स बेटर- के लिए उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।' कंपनी ने इसी साल मार्च में पिछले वित्त पोषण दौर के तहत 5 अरब डॉलर मूल्यांकन पर 40 करोड़ डॉलर जुटाए थे। भारत के गेमिंग क्षेत्र में निवेश 2021 के पहले नौ महीनों के दौरान 1.6 अरब डॉलर के पार पहुंच गया। ड्रीम स्पोट्र्स 14 करोड़ भारतीय खेल प्रशंसकों के अपने उपयोगकर्ता आधार के साथ दुनिया का एक सबसे बड़ा स्पोट्र्स परिवेश तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसमें स्पोट्र्स सामग्री, वाणिज्य, अनुभव, प्रशंसकों की भागीदारी, वेब 3.0 समाधान, फैंटेसी स्पोट्र्स और फिटनेस प्रौद्योगिकी शामिल हैं। एवेंडस कैपिटल इस लेनदेन के लिए ड्रीम स्पोट्र्स की विशेष वित्तीय सलाहकार थी।
