भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद के 2023 के प्रमुख स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (पीजीपी) के लिए ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट के हाल में समाप्त तीसरे क्लस्टर के तहत नियुक्तियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) 12 पेशकश के साथ शीर्ष नियोक्ताओं में शामिल रही। आईआईएम अहमदाबाद अंतिम प्लेसमेंट प्रक्रिया के लिए क्लस्टर प्रणाली का अनुकरण करती है जहां नियमित अंतराल पर विभिन्न क्षेत्रों को आमंत्रित किया जाता है। ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट प्रक्रिया के दूसरे क्लस्टर का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया गया था जिसमें नौ क्षेत्रों ने भाग लिया था। इन क्षेत्रों में बैंकिंग, वित्तीय सेवा एवं बीमा (बीएफएसआई), उपभोक्ता प्रौद्योगिकी, प्रमुख विनिर्माण एवं बुनियादी ढांचा, एडुटेक, एंटरप्राइजटेक, फिनटेक, आईटी कंसल्टिंग ऐंड एनालिटिक्स, अक्षय ऊर्जा एवं ग्रीनटेक और सोशल मीडिया एवं एनजीओ शामिल हैं। तीसरे क्लस्टर में इन्फोएज सहित 20 से अधिक फर्मों ने भाग लिया और आईटी कंसल्टिंग ऐंड एनालिटिक्स क्षेत्र में 5 पेशकश की गई। उपभोक्ता प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक आट्र्स, गेम्स क्राफ्ट, ओएलएक्स और विंजो शामिल हैं। एंटरप्राइज टेक क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट सात पेशकश के साथ शीर्ष नियोक्ता रही जबकि अन्य नियोक्ताओं में एडोब, एटलासियन कॉरपोरेशन, ओरेकल और स्प्रिंकलर शामिल थी। आईआईएम अहमदाबाद आने वाले नए नियोक्ताओं में इलेक्ट्रॉनिक्स आट्र्स, गेम्सक्राफ्ट, इकिगई लैब्स, इंटेलिजेंस नोड, आईएसडीएम सोशन और रॉकेट लर्निंग शामिल हैं। इनमें से ओला इलेक्ट्रिक ने कोर मैन्युफैक्चरिंग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में भाग लिया और पांच नियुक्तियां की। इस प्रीमियर बी-स्कूल ने खाद्य एवं कृषि कारोबार प्रबंधन में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (पीजीपी-एफएबीएम) के 2021-23 बैच के लिए ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट प्रक्रिया को भी पूरा किया। इस वर्चुअल प्रक्रिया में एफएबीएम पाठ्यक्रम के 47 छात्रों ने भाग लिया। ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट में भाग लेने वाले एफएबीएम छात्रों को उद्योग की अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसमें 45 कंपनियों ने भाग लिया था। इस प्लेसमेंट में कृषि रसायन, कमोडिटी, खाद्य आपूर्ति शृंखला, खाद्य उद्योग, कृषि परामर्श, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी रिटेल एवं अन्य क्षेत्रों की संतुलित भागीदारी दिखी। एफएबीएम के लिए प्लेसमेंट प्रक्रिया में एफएमसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कोरोमंडल, इफको किसान, गोदरेज एग्रोवेट, पीऐंडजी, आरबी, नेस्ले, एग्री10एक्स, उड़ान, टॉर्क कमोडिटीज और येस बैंक जैसे नियमित नियोक्ताओं ने भी भाग लिया। इस बीच, पेप्सिको और सीपी फूड्स जैसी नए नियोक्ताओं के साथ-साथ डेवलपमेंट सेक्टर से अक्षय पात्र, राह फाउंडेशन एवं यूथ4जॉब्स जैसी कंपनियों की भी भागीदारी दिखी।
