फोक्सवैगन गु्रप की कंपनी ऑडी इंडिया को भारत में अपनी इलेक्ट्रिक पेशकशों को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने यह जानकारी दी है। भारत में कंपनी के मौजूदा समय में करीब 1 करोड़ रुपये से ऊपर के पांच ईवी हैं। जर्मन लक्जरी कार निर्माता ने इन मॉडलों की स्थानीय तौर पर एसेंबलिंग शुरू करने की तुरंत कोई योजना नहीं बनाई है। ढिल्लन ने कहा, 'एसेंबली इकाई को नए निवेश की जरूरत होगी और फिलहाल बिक्री भी उस लिहाज से काफी कम है।' मंगलवार को ऑडी ने दो वैरिएंट - टेक्नोलॉजी और प्रीमियम प्लस में 5-सीटर एसयूवी क्यू5 के फेसलिफ्ट वर्सन को पेश किया, जिनकी कीमत 63.77 लाख रुपये और 58.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह भारत में मर्सिडीज-बेंज जीएलसी क्लास, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट से प्रतिस्पर्धा करेंगे। क्यू5 वर्ष 2021 में घरेलू बाजार में ऑडी की ओर से पेश किया गया 9वां मॉडल है। उन्होंने कहा, 'वर्ष 2021 ऑडी इंडिया के लिए शानदार वर्ष रहा है। हमारी बिक्री पहले 10 महीनों में 100 प्रतिशत तक बढ़ी और हमें भरोसा है कि ऑडी क्यू5 की पेशकश इस वृद्घि को और मजबूत बनाएगी।' कंपनी ने 18 महीने पहले इस मॉडल को चरणबद्घ तरीके से हटाया, क्योंकि उसने बीएस-6 उत्सर्जन मानकों पर अमल की दिशा में आगे बढऩे पर जोर दिया। ढिल्लन ने स्वीकृति संबंधित विलंब को बीएस-6 की पेशकश में अंतर को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि ऑडी इंडिया इस साल के अंत तक बड़ी तैयारी कर रही है और वह 2022 में कई और प्रमुख मॉडल पेश करने की योजना बना रही है।
