यूटिलिटी व्हीकल (यूवी) खंड में 57 फीसदी हिस्सेदारी के साथ अग्रणी कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एम ऐंड एम) अब कस्टमाइज्ड यूवी को निर्यात करने पर विचार कर रही है। इसके तहत स्कॉर्पियो, बोलेरो और नई लॉन्च की गई गाड़ी जाइलो को कस्टमाइज करने की बात की जा रही है। इस रेंज में बोलेरो इन्स्पाइरा, बोलेरो स्टिंगर, बोलेरो लिमिटेड एडीशन, स्कॉर्पियो फर्स्ट, स्कॉर्पियो बॉडी किट, स्कॉर्पियो गेटवे लाइफ स्टाइल शामिल है। इसके अलावा, जीप की तरह दिखने वाली यूवी क्लासिक आदि को शामिल किया गया है। हालांकि इसमें जीप ब्रांड को शामिल नहीं किया गया है। एम ऐंड एम के कस्टमाइजेशन प्रमुख और ऑटोमोटिव सेक्टर के उप-महाप्रबंधक जे. एस. नंदा ने कहा, 'इनमें से कुछ गाड़ियों की मांग सार्क देशों, दक्षिण अफ्रीका और इजिप्ट में काफी अधिक है।' उन्होंने बताया कि हालांकि महिंद्रा ने इसकी बड़ी संख्या निर्यात करने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं किया है। उन्होंने कहा, 'हमलोग कलेक्टर आइटम की 10 से 12 गाड़ियां निर्यात कर सकते हैं।' निर्यात के अलावा कंपनी क्लासिक जैसी विंटेज गाड़ियों को रिजॉर्ट और बूटिक होटलों के लिए बेचने की योजना बना रही है। नंदा ने कहा, 'महिंद्रा जीप की सीएल सीरीज की सीएल 550 मेजर का अभी भी उत्पादन हो रहा है और हम फिर से इसकी ब्रांड वैल्यू स्थापित करने की कवायद में जुटे हुए हैं।' किंगफिशर एयरलाइंस, बेयर इंडिया जैसी कंपनियों के अलावा कार रेंटल कंपनियों, पुलिस और म्युनिसिपल और वन विभाग को भी कस्टमाइज्ड गाड़ियां पिछले दो साल से आपूर्ति की जा रही है। महिंद्रा के प्रवक्ता ने बताया, 'यूवी खंड में ग्राहकों को कस्टमाइज्ड सॉल्यूशन सिर्फ हमलोग दे रहे हैं।' कंपनी सेलिब्रिटी को भी कस्टमाइज्ड गाड़ियां उपलब्ध करा रही हैं। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान बाइचुंग भूटिया को स्कॉर्पियो गेटवे लाइफ स्टाइल की आपूर्ति की गई है। एम ऐंड एम के ऑटोमोटिव सेक्टर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) विवेक नायर ने कहा, 'यह एक तरह से ग्राहकों से जुड़ने की कोशिश है।'
