बाजार हलचल | बीएस संवाददाता/एजेंसियां / November 14, 2021 | | | | |
निफ्टी 18,400 पर पहुंचने की उम्मीद
बेंचमार्क निफ्टी के 18,000 से ऊपर बंद होने से तेजडिय़ों को और बल मिला है। बाजार पर नजर रखने वालों का कहना है कि ट्रेडरों ने इस आशावाद पर तेजी का दांव लगाया है कि इंडेक्स 18,400 के स्तर को छू लेगा। शुक्रवार को निफ्टी 18,103 पर बंद हुआ। तकनीकी विश्लेषकों का मानना है कि जब तक इंडेक्स 18,000 से ऊपर टिका रहेगा, बाजार का रुख सकारात्मक बना रहेगा। कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध प्रमुख (खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा, ट्रेडरों की नजर जिस ट्रेंड पर है उसके लिए 18,000 का स्तर काफी अहम होगा। उन्होंने कहा, जब तक यह इंडेक्स इस स्तर से ऊपर कारोबार करता रहेगा, तब तक इसके 19,200-18,400 के स्तर पर पहुंचने की संभावना बनी रहेगी। दूसरी ओर, अगर यह 18,000 से नीचे उतरता है तो 17,850-17,650 के स्तर तक कमजोरी बनी रह सकती है।
लेटेंट पर एचएनआई का दांव
लेटेंट व्यू एनालिटिक्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पर धनाढ्य निवेशकों (एचएनआई) ने कुल 78,498 करोड़ रुपये का दांव लगाया है। इस आईपीओ को 339 गुना आवेदन मिले और यह सबसे ज्यादा आवेदन हासिल करने वाला आईपीओ बन गया। एचएनआई श्रेणी में कुल 882 गुना आवेदन मिले हैं। बाजार के प्रतिभागियों के मुताबिक, उधारी लागत को शामिल करते हुए एचएनआई के लिए ब्रेकईवन लागत 325 रुपये प्रति शेयर बैठती है। दूसरे शब्दों में एचएनआई की कमाई तभी होगा जब लेटेंट व्यू का शेयर कम से कम 2.7 गुने पर सूचीबद्ध हो। रिसर्च फर्म क्रिस कैपिटल के निदेशक अरुण केजरीवाल ने कहा, यह जोखिम भरा है। एचएनआई की लागत 325 से 330 रुपये प्रति शेयर बैठती है। ग्रे मार्केट का प्रीमियम बताता है कि यह शेयर करीब 300 रुपये का लाभ हासिल करेगा।
बजाज ऑटो पर शॉर्ट, विप्रो पर लॉन्ग
शोध विश्लेषकों का ट्रेडरों को सुझाव है कि वह दोपहिया निर्माता बजाज ऑटो पर शॉर्ट पोजीशन बनाएं और इसके साथ ही विप्रो पर लॉन्ग पोजीशन लें ताकि सेंसेक्स में होने वाले परिवर्तन का फायदा उठा सकें। विश्लेषकों के मुताबिक, 30 शेयरोंं वाले इंडेक्स दोपहिया विनिर्माता की जगह सॉफ्टवेयर निर्यातक विप्रो लेगी। एक विश्लेषक ने कहा कि इसकी घोषणा होने तक ट्रेड सक्रिय बना रहेगा, जो इस हफ्ते हो सकती है। सेंसेक्स में विप्रो के शामिल होने से 15 करोड़ डॉलर का पैसिव निवेश आएगा, वहीं बजाज ऑटो के बाहर निकलने से इस शेयर में 7.5 करोड़ डॉलर की बिकवाली हो सकती है। यह एडलवाइस ऑल्टरनेटिव रिसर्च के अभिलाष पगारिया के विश्लेषण से पता चलता है। संकलन : समी मोडक
एफपीआई ने देसी बाजारों से निकाले 949 करोड़ रुपये
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने नवंबर के पहले पखवाड़े में भारतीय बाजारों से 949 करोड़ रुपये की निकासी की है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने एक से 12 नवंबर के दौरान शेयरों से 4,694 करोड़ रुपये निकाले। वहीं इस दौरान उन्होंने ऋण या बॉन्ड बाजार में 3,745 करोड़ रुपये डाले। इस तरह उनकी शुद्ध निकासी 949 करोड़ रुपये रही। अक्टूबर में एफपीआई ने 12,437 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी। भाषा
|