एनसीएफसी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने पशु आहार उत्पादित करने वाली नैशनल कैटल फीड कारपोरेशन (एनसीएफसी) का अधिग्रहण कर लिया है। यह जानकारी एनसीएफसी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीएफसीआईएल) के विपणन निदेशक एस. के. भारद्वाज ने दी। भारद्वाज के मुताबिक, बाजार के विस्तार के अनुरूप प्रबंधन व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। उनका कहना है कि एनसीएफसी के साथ संयुक्त उपक्रम में भागीदार रही किसी भी इकाई और संस्था से एनसीएफसी ऑफ इंडिया लिमिटेड का कोई प्रत्यक्ष और परोक्ष सरोकार नहीं रहा है। उन्होंने बताया कि एनसीएफसी के ब्रांड, ख्याति, बाजार, विपणन नेटवर्क, ट्रेडमार्क, लोगो सहित बाजार की लेनदारियों और देनदारियों का भी अधिग्रहण कर लिया गया है। एनसीएफसी ऑफ इंडिया लिमिटेड का व्यावसायिक निक नेम पहले की तरह 'एनसीएफसी' ही रहेगा। भारद्वाज ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान 500 करोड़ रुपये के पशु आहार और पशु-उत्पादों का कारोबार करना है। कंपनी की अब पंजाब, हरियाणा, एनसीआर, महाराष्ट्र, गुजरात, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में भी उतरने की योजना है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड में इस कंपनी की पहले से ही उपस्थिति रही है। कंपनी कृषि बीज, उर्वरक, कीटनाशक और डेयरी उत्पाद आदि के कारोबार में उतरने पर गंभीरता से विचार कर रही है।
