वित्त कंपनियों द्वारा बांटे गए सूक्ष्म वित्त और एसएमई जैसे सर्वाधिक प्रभावित संपत्ति वर्गों के लिए बकाया संग्रह सहित संग्रह क्षमता सितंबर 2021 में 100 फीसदी के करीब पहुंच गई जो मई 2021 में 80 फीसदी के निचले स्तर पर रही थी। रेटिंग एजेंसी इक्रा के मुताबिक प्रतिभूति खुदरा पुलों के लिए मासिक संग्रह क्षमता में वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के दौरान जबरदस्त सुधार हुआ है। ऐसा कोविड-19 के नए संक्रमणों में लगतार कमी आने, देश की बड़ी आबादी का टीकाकरण हो जाने और वित्त तथा आवासीय वित्त कंपनियों के बाधारहित परिचालनों के कारण हुआ है। तमाम संपत्ति वर्गों में 90 दिनों से अधिक के बकाये में कमी आई है। स्वस्थ संग्रह के रुझान को देखते हुए निवेशकों को जारी किए गए इक्रा रेटिंग वाले पास थ्रू सर्टिफिकेट (पीटीसी) की ऋण गुणवत्ता स्थायी बने रहने की उम्मीद है। आवासीय ऋण खंड में संग्रह जून 2021 में धीरे धीरे सुधर कर कोविड-19 की दूसरी लहर से पूर्व के स्तर पर पहुंचने के बाद चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान लगातार स्वस्थ बना हुआ है। इसके अलावा सितंबर 2021 में वाणिज्यिक वाहन ऋणों के संग्रह में भी 100 फीसदी से अधिक का सुधार हुआ है। यह सुधार कारोबार, खनन और फैक्टरी उत्पादन गतिविधियों में सुधार होने पर राज्य के भीतर और राज्यों के बीच आवाजाही बढऩे की वजह से हुआ है। विभिन्न त्याहारों के कारण उपभोक्ता मांग बढऩे से कच्चे माल/तैयार उत्पादों की आवाजाही बढ़ी है। इक्रा में स्ट्रक्चरर्ड फाइनैंस रेटिंग्स के उपाध्यक्ष और प्रमुख अभिषेक दफरिया ने कहा कि सितंबर 2021 में 90 दिनों से अधिक के अपचारों में कमी देखी गई है जबकि मई 2021 में यह चरम पर पहुंच गया था। लेकिन अधिकांश संपत्ति वर्गों के लिए यह कोविड से पूर्व के स्तर से काफी ऊपर बनी हुई है। एसएमई ऋणों के लिए आवासीय और संपत्ति के बदले ऋणों के 90 दिन से अधिक का बकाया मई 2021 के 4 फीसदी से घटकर सितंबर 2021 में 2.6 फीसदी रह गई। सूक्ष्म वित्त के लिए यह मई के 3 फीसदी से कम होकर सितंबर में 1.2 फीसदी रह गई। वाहन ऋणों के लिए यह 2.2 फीसदी से घटकर 1.2 फीसदी रह गई। अधिकांश ऋणदाताओं ने अबाधित परिचालित गतिविधियों के दम पर संग्रहों में सुधार होने से अपने पोर्टफोलियो में कम उछाल दर दर्ज की है।
