फरवरी में सूचीबद्ध ब्रुकफील्ड इंडिया रीट का परिचालन राजस्व सितंबर तिमाही में क्रमिक आधार पर 4 फीसदी घटकर 212 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछली तिमाही में 219 करोड़ रुपये रहा था। ब्रुकफील्ड ने सितंबर तिमाही के लिए 180 करोड़ रुपये के लाभांश भुगतान का ऐलान किया है और फरवरी में सूचीबद्धता के बाद कुल लाभ वितरण 390 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस तिमाही में 180 करोड़ रुपये के लाभांश वितरण की योजना 6 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से है और यूनिटधारकों के लिए 35 फीसदी वितरण करमुक्त होगा। इसे मिलाकर सूचीबद्धता के बाद से कुल वितरण 12 रुपये प्रति यूनिट पर पहुंच गया है। पट्टा किराए से आय 156 करोड़ रुपये पर कमोबेश स्थिर रही और इसमें सालाना आधार पर मामूली बढ़त हुई। रीट्स की शुद्ध परिचालन आय 8 फीसदी घटकर 163 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने मजबूत बैलेंस शीट का दावा किया है और कहा है कि उसका लोन टु वैल्यू रेश्यो 18.7 फीसदी है। ब्रुकप्रॉप मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ आलोक अग्रवाल ने कहा, इस तिमाही में हमारा प्रदर्शन स्थिर रहा है, जिसमें 99 फीसदी संग्रह और 85 फीसदी सेम स्टोर ऑक्युपेंसी का योगदान रहा।
