प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) नवंबर के दूसरे पखवाड़े में आ सकता है। यह 15 नवंबर से 30 नवंबर के बीच आ सकता है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को कहा कि आईपीओ के जरिये निजी इक्विटी कंपनी टीए एसोसिएट्स आंशिक रूप से कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है। खुदरा संपदा प्रबंधन कंपनी प्रूडेंट ने अगस्त में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे। कंपनी ने कहा कि यह आईपीओ पूर्ण रूप से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा। बिक्री पेशकश के तहत 85,49,340 शेयर पेश किए जाएंगे। टीए एसोसिएट्स की इकाई वैग्नर लिमिटेड बिक्री पेशकश के तहत 82,81,340 शेयरों की पेशकश करेगी। प्रूडेंट के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ शिरीष पटेल 2.68 लाख इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखेंगे। प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी के प्रवर्तक और चेयरमैन संजय शाह ने कहा कि सार्वजनिक निर्गम के तहत टीए एसोसिएट्स आंशिक रूप से अपनी हिस्सेदारी बेचेगी।
