वास्तु हाउसिंग फाइनैंंस कॉरपोरेशन ने नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स, क्रिएशन इन्वेस्टमेंट्स और आईआईएफएल ऐसेट मैनेजमेंट की अगुआई वाले कंसोर्टियम से 20 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है। इस लेनदेन के दो हिस्से हैं, पहला करीब 12.5 करोड़ डॉलर का प्राथमिक इक्विटी निवेश और दूसरा, मौजूदा निवेशकों की तरफ से होने वाली द्वितीयक बिक्री है। अफोर्डेबल हाउसिंग के क्षेत्र में भारत में अब तक यह सबसे बड़ा प्राइवेट इक्विटी ग्रोथ इन्वेस्टमेंट है। कंपनी ने एक बयान में ये बातें कही है। यह रकम विस्तार कार्यक्रम के वित्त पोषण के लिए जुटाई गई है। वास्तु के संस्थापक, एमडी व सीईओ संदीप मेनन ने कहा, इस इस निवेश के साथ वास्तु अपना परिचालन 13 राज्यों में एकीकृत करेगी। यह इन राज्यों के 90 करोड़ निवासियों को आसान, तीव्र और अफोर्डेबल क्रेडिट मुहैया कराने का इंतजाम करेगा। वास्तु की स्थापना साल 2015 में संदीप मेनन व सुजय पाटिल ने की थी, जिसे मल्टीपल्स ऑल्टरनेट ऐसेट मैनेजमेंट की तरफ से प्रबंधित फंडों और बीएफएसआई क्षेत्र के अग्रणी उद्योग दिग्गजों का समर्थन हासिल है। वास्तु डिजिटल सक्षम रिटेल अफोर्डेबल हाउसिंग कंपनी है, जिसकी मौजूदगी देश भर में है। वास्तु ने अपनी प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों का तेजी से विस्तार किया है और यह करीब 3,000 करोड़ रुपये का है और कंपनी देश के 13 राज्यों में अपनी सेवाएं दे रही है, जहां उसके 100 बाजार और 1200 कर्मचारी हैं। इस निवेश के साथ वास्तु मौजूदा इलाकों में अपने परिचालन का विस्तार करेगी, नए बाजार तलाशेगी और अगली पीढ़ी की तकनीक प्लेटफॉर्म में निवेश करेगी। कंपनी की योजना अगले 12 महीने में 1,000 अतिरिक्त सदस्यों को नियुक्त करने की है। वास्तु ने एनबीएफसी वास्तु फिनसर्व का गठन वाहन व एमएसएमई के वित्त पोषण के लिए किया है।
