न्यू इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमों के उच्च मूल्यांकन से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का बाजार पूंंजीकरण बढ़ गया है। यह एकमात्र भारतीय स्पोट्र्स टीम है, जिसके शेयर सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध हैं और सोमवार रात उसका बाजार पूंजीकरण 7,200 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। इसके साथ ही फर्म ने एमकैप के मामले में अपनी मूल कंपनी इंडिया सीमेंट्स को पीछे छोड़ दिया। सीएसके के असूचीबद्ध शेयर सोमवार को 213-235 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे और इसके कारण एमकैप 7,240 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस साल जनवरी में 65 रुपये प्रति शेयर का भाव था और कुल बाजार पूंजीकरण 2,000 करोड़ रुपये, ऐसे में मौजूदा बाजार पूंजीकरण में दोगुने से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इस महीने जब उसकी टीम को आईपीएल का खिताब मिला था तब शेयर भाव 130 रुपये और बाजार पूंजीकरण 4,000 करोड़ रुपये हो गया था। इंडिया सीमेंट्स का एमकैप मंगलवार को 6,145 करोड़ रुपये रहा। सोमवार को आरपी-संजीव गोयनका समूह को लखनऊ की टीम 7,090 करोड़ रुपये में हासिल हुई जबकि प्राइवेट इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने अहमदाबाद की टीम 5,625 करोड़ रुपये की बोली में हासिल की। दोनों टीमों से बीसीसीआई 10,000 करोड़ रुपये हासिल करने की उम्मीद कर रहा था, उसके मुकाबले यह रकम ज्यादा है। मुंबई की फाइनैंशियल सर्विसेज फर्म अनाला कैपिटल के सह-संस्थापक हितेश धनकानी ने कहा, अगर लखनऊ जैसी नई टीम का गठन 7,090 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर हुआ तो जो विजेता है और उसके पास एमएस धोनी की मौजूदगी है उसका मूल्यांकन 10,000-15,000 करोड़ रुपये से कम नहीं हो सकता। ऐसे में यह पहले ही यूनिकॉर्न बन चुकी है। सोमवार रात यह 213-235 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। इस महीने बिजनेस स्टैंडर्ड ने खबर दी थी कि सीएसके देश का पहला स्पोट्र्स यूनिकॉर्न बनने वाली है और अपनी मूल कंपनी के एमकैप के पार निकलने की राह पर है। धनकानी को उम्मीद है कि निकट भविष्य में मूल्यांकन 300 रुपये प्रति शेयर के पार जाएगा जब मुनाफावसूली समाप्त हो जाएगी। सीएसके के अभी 30.81 करोड़ शेयर हैं। इंडिया सीमेंट्स सीएसके के अपने गैर-खेल राजस्व को बढ़ाना चाहती है, जिसमें रिटेल शामिल है। फर्म के प्रबंध निदेशक एन श्रीीनिवासन ने पिछले हफ्ते बिजनेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी थी। कंपनी पहले ही अपने पूर्व आईपीएल मुख्य परिचालन अधिकारी सुंदर रामन को इस मामले को देखने को कह चुकी है। वे अभी सीएसके के कंसल्टेंट हैं। श्रीनिवासन ने कहा कि वह सीएसके के स्पोर्टिंग विरासत को मैनचेस्टर यूनाइटेड, सेलसा और ऐसे ही क्लब की तरह सुरक्षित रखना चाहते हैं और इसकेलिए म्यूजियम की तरह इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, यह चेन्नई के लिए पर्यटन का आकर्षण हो सकता है। टीम दिसंबर में चेन्नई में आईपीएल जीत और इंडिया सीमेंट्स के 75 साल पूरे होने के मौके पर बड़ा उत्सव मनाने की योजना बना रही है। इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और आंध्र के सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी शामिल हो सकते हैं। दुनिया भर में आईपीएल सबसे लोकप्रिय व लाभकारी स्पोट्र्स लीग में से एक है और इसकी ब्रांड वैल्यू 47,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
