बाजार हलचल | |
बीएस संवाददाता / 10 24, 2021 | | | | |
साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी कमजोर
विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में पिछले सप्ताह दर्ज की गई मंदी बरकरार रह सकती है, क्योंकि निफ्टी में साप्ताहिक चार्टों पर मंदी का रुख बना है। 50 शेयर वाला सूचकांक शुक्रवार को 18,115 पर बंद हुआ और उसमें लगातार चौथे दिन भी कमजोरी दर्ज की गई। कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च (रिटेल) प्रमुख श्रीकांत चौहान का कहना है कि यह यदि यह सूचकांक 18,050 या 17,950 के मुख्य समर्थन स्तरों से ऊपर टिके रहने में विफल रहा तो इसमें और गिरावट आ सकती है। वहीं दूसरी तरफ, इस सूचकांक को 18,300 और उसके बाद 18,425 पर प्रतिरोध का भी सामना करना पड़ा है। कुछ विश्लेषकों का कहना है कि निफ्टी में मजबूत भारांक रखने वाले बैंकिंग शेयरों ने तेजी का पैटर्न बनाया है, जिससे किसी तरह की कमजोरी की भरपाई हो सकती है।
मुथूट, मणप्पुरम के शेयर सुर्खियों में
स्वर्ण वित्त कंपनियों मुथूट फाइनैंस और मणप्पुरम फाइनैंस के शेयरों ने इस साल बाजार के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया है। हालांकि बाजार विश्लेषकों का मानना है कि ये दो शेयर मौजूदा स्तरों से 20 प्रतिशत चढ़ सकते हैं। सीएलएसए ने इस महीने के शुरू में अपनी एक रिपोर्ट में कहा, 'मुथूट फाइनैंस और मणप्पुरम फाइनैंस ने ऐतिहासिक तौर पर बैंकों और अन्य एनबीएफसी के मुकाबले बेहतर आरओए (परिसंपत्ति पर प्रतिफल) और आरओई (इक्विटी पर प्रतिफल) दिया है। कम बैलेंस शीट जोखिम के साथ इस तरह के ऊंचे प्रतिफल से मजबूत प्राइस-टु-बुक मल्टीपल का पता चलता है।' ब्रोकरेज ने मुथुट के लिए 1,900 रुपये और मणप्पुरम के लिए 240 रुपये का कीमत लक्ष्य रखा है।
ग्रे बाजार में नायिका की अच्छी मांग
नायिका ब्यूटी स्टोरों का परिचालन करने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स का शेयर अपने 5,352 करोड़ रुपये के आईपीओ से पहले ग्रे बाजार में 50 प्रतिशत की तेजी पर कारोबार कर रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को 1,085-1,125 रुपये के कीमत दायरे की घोषणा की। जोमैटो के बाद आईपीओ लाने वाली नायिका दूसरी प्रमुख स्टार्टअप कंपनी है। कंपनी का निर्गम गुरुवार को खुलेगा। एक विश्लेषक ने कहा, 'जोमैटो की सफलता के बाद, बाजार इस स्टार्टअप आईपीओ को लेकर उत्साहित है। ग्रे बाजार में तेजी से इसका संकेत मिल गया है।' संकलन : सुंदर सेतुरामन और समी मोडक
|