ब्रिटेन के बाजारों से मिल रहे अच्छे संकेतों की वजह से सेंसेक्स में पिछले एक घंटे के दौरान खासी लिवाली का माहौल देखा जा रहा है। सूचकांक बहरहाल हरे निशान पर पहुंच गया है और अब 02 बजकर 50 मिनट पर 15 अंकों की तेजी लेकर 12,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान डीएलएफ 12.5 फीसदी की उछाल लेकर 263 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा स्टील 8 फीसदी चढ़कर 284 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर 7-7 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर क्रमशः 561 रुपये व 275 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 6 फीसदी की मजबूती लेकर 794 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रैनबैक्सी और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 4-4 फीसदी की बढ़त लेकर क्रमशः 178 रुपये व 238 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, एचडीएफसी 4 फीसदी लुढ़क कर 1878 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इंफोसिस 3 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी लेकर 1576 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आईटीसी, टीसीएस 3-3 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमशः 199 रुपये व 647 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई के कारोबार में ज्यादातर शेयरों में तेजी का रुख देखा जा रहा है, अब तक कुल 2567 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1523 चढ़े, 950 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
