गेल इंडिया भारत में सबसे बड़े हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर खरीदने की प्रक्रिया में है। सेरावीक की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संवाददाताओं से बात करते हुए गेल के चेयरमैन मनोज जैन ने कहा कि 10 मेगावॉट क्षमता के इलेक्ट्रोलाइजर की खरीद के लिए पहले ही वैश्विक बोली आमंत्रित की गई है। जैन ने कहा, 'अगले 12 से 14 महीनों में इलेक्ट्रोलाइजर स्थापित किया जाएगा।' उन्होंने कहा कि इसे मध्य प्रदेश के विजयपुर में लगाया जा सकता है, लेकिन इसके स्थल के बारे में अंतिम फैसला नहीं किया गया है। गेल की विजयपुर में 4,00,000 टन क्षमता की तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी या रसोई गैस) की क्षमता है। यह उम्मीद की जा रही है कि 10 मेगावॉट के इलेक्ट्रोलाइजर से प्रतिदिन 4.5 टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा। इत्तेफाक से विश्व का सबसे बड़ा इलेक्ट्रोलाइजर भी 10 मेगावॉट का है।
