चेन्नई की सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी जोहो कॉरपोरेशन ने आज कहा कि 2020 में वैश्विक स्तर पर उसके बिजनेस ऑपरेटिंग सिस्टम जोहो वन के ग्राहक आधार में सालाना आधार पर 60 फीसदी की वृद्धि हुई। कंपनी ने कहा कि उसके दूसरे सबसे बड़े बाजार भारत में यह आंकड़ा 104 फीसदी रहा। कंपनी ने कारोबारियों के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम जोहो वन पर आज छह नए ऐप, तीन नई सेवाएं और सात प्रमुख प्लेटफॉर्म एन्हांसमेंट को लॉन्च किया। जोहो के अनुसार, नई सुविधाएं कारोबारियों को अलग-अलग डेटा चुनौतियों से निपटने और विभिन्न इकाइयों के बीज करीबी संचार को बेहतर करने में मदद करेंगी ताकि संगठन को कहीं अधिक उत्पादक बनाने, रिमोट एवं हाइब्रिड कार्य प्रणालियों को तेजी से अपनाने और वृद्धि के लिए चुस्त-दुरुस्त बनाया जा सके। जोहो कॉरपोरेशन के उपाध्यक्ष प्रवल सिंह ने कहा, 'कारोबार के दौरान कर्मचारी, ग्राहक, साझेदार एवं आपूर्तिकर्ता आमतौर पर जिस अनुभव से गुजरते हैं उससे कारोबार और उसके आंतरिक ढांचे की झलक मिलती है। आज वेंडरों द्वारा अलग-अलग समाधान प्रदान किए जाने के कारण अधिकांश प्रणाली डिस्कनेक्टेड हैं।' सिंह ने कहा, 'कारोबार के एकीकरण के लिए उसकी प्रणालियों को एकीकृत करने की आवश्यकता होती है। इससे एक एकीकृत दृष्टिकोण के साथ आंतरिक एवं बाहरी तौर पर वास्तविक एकीकृत अनुभव मिलता है। जोहो वन को इसी दृष्टिकोण के साथ तैयार किया गया था और साल दर साल सुधार करने एवं नई चीजों को जोडऩे के कारण उसमें विस्तार जारी है।' जोहो वन में की नई सेवाओं में वर्क ग्राफ, ऑर्गेनाइजेशन डिक्शनरी और मोबाइल ऐप्लिकेशन मैनेजमेंट शामिल हैं। इसके अलावा नए ऐप्लिकेशन में जोहो लर्न, जोहो लेंस, टीमइनबुक, जोहो डेटाप्रेप, जोहो कॉमर्स और जोहो पेरोल शामिल हैं।
