टीटीके प्रेस्टीज का शेयर 20 फीसदी चढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया क्योंंकि कंपनी ने कहा है कि वह इक्विटी शेयरों के विभाजन पर विचार करेगी। 10,586 रुपये के स्तर पर चढऩे के बाद यह शेयर अंत में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 12 फीसदी की बढ़त के साथ 9,894 रुपये पर बंद हुआ। टीटीके के निदेशक मंडल की बैठक 27 अक्टूबर को होगी, जिसमें शेयर विभाजन पर फैसला होगा और सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए जाएंगे। टीटीके वैसे चुनिंदा शेयरों में शामिल है जिनकी कीमत चार अंकों (उच्चस्तर) में है। शेयर विभाजन से इस शेयर में नकदी बढ़ेगी, ऐसा विशेषज्ञों का मानना है।
