बाजार हलचल | बीएस संवाददाता / October 17, 2021 | | | | |
हिंदुस्तान जिंक बढ़त रहेगी जारी
हिंदुस्तान जिंक के शेयर में पिछले हफ्ते की 10 फीसदी की बढ़ोतरी में विस्तार देखा जा सकता है क्योंंकि विश्लेषकों को इस शेयर के लिए कई सकारात्मक संकेतक नजर आ रहे हैं। जस्ते की कीमतें साल 2007 के बाद के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई हैं क्योंकि वैश्विक ऊर्जा संकट ने चीन व यूरोप से आपूर्ति पर असर डाला है। इस वजह से इस जिंस की कीमतों में और बढ़ोतरी का दबाव बना रह सकता है। इसके अलावा विश्व की अग्रणी धातु उत्पादकों में से एक नाइस्टार ने यूरोप के तीन स्मेल्टर में उत्पादन कटौती की घोषणा की है। साथ ही चीन के स्मेल्टर पहले ही उत्पादन क्षमता में कमी ला रहे हैं। विश्लेषक इन
चीजों को देसी जिंस फर्मों मसलन हिंदुस्तान जिंक के लिए फायदेमंद देख रहे हैं। कंपनी का शेयर पिछले हफ्ते अब तक के सर्वोच्च स्तर को छू गया था। सुंदर सेतुरामन
संगठित ज्वैलरों पर सकारात्मक
सूचीबद्ध आभूषण कंपनियों को ज्वैलरी हॉलमार्किग के क्रियान्वयन का फायदा मिल सकता है, हालांकि इसकी समयसीमा का विस्तार नवंबर 2021 तक कर दिया गया है। विश्लेषकों का मानना है कि हॉलमार्किंग से और एकीकरण, पारंपरिक जरिये से ज्यादा निर्यात और प्रीमियम की खातिर उद्योग के स्तर पर और कोशिशें देखने को मिल सकती है। इस कदम से टाइटन और कल्याण ज्वैलर्स को सबसे ज्यादा फायदा मिलता दिख रहा है। दोनोंं कंपनियोंं ने दूसरी तिमाही के दौरान मांग में काफी मजबूती दर्ज की है। साथ ही उनकी गोल्ड सेविंग्स स्कीम से जुडऩे वाले ग्राहकों की संख्या कोविड पूर्व के स्तर पर पहुंच चुकी है। सुंदर सेतुरामन
|