ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की सेल 'द बिग बिलियन डेज' 10 अक्टूबर को समाप्त हो गई। ई-कॉमर्स कंपनी के डिजिटल बी2बी मार्केटप्लेस 'फ्लिपकार्ट होलसेल' ने 70 प्रतिशत ई-कॉमर्स बिक्री पूरे देश में किराना स्टोरों से दर्ज की गई। 24 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के 10,000 से ज्यादा पिन कोड के करीब 5 लाख किराना स्टोरों ने त्योहारी सेल के दौरान इस प्लेटफॉर्म और फ्लिपकार्ट होलसेल बेस्ट प्राइस स्टोरों पर खरीदारी की। फ्लिपकार्ट होलसेल ने कहा है कि वह किराना स्टोरों और रिटेल तंत्र के डिजिटलीकरण पर अपना ध्यान बनाए हुए है। उसने इस बिग बुलियन डेज में अपने प्लेटफॉर्म पर किराना सदस्यों की संख्या में 30 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया। भोपाल, कोटा, लखनऊ, जीरकपुर, जैसे शेयरों के किराना स्टोरों ने बिक्री में 1.8 गुना वृद्घि दर्ज की। फ्लिपकार्ट होलसेल पर जनरल मर्केंडाइज श्रेणी ने खरीदारी में 124 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया, जिसके बाद ग्रोसरी ने मांग में 50 प्रतिशत और फैशन ने 24 प्रतिशत तक की वृद्घि दर्ज की। फ्लिपकार्ट होलसेल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रमुख आदर्श मेनन ने कहा, 'हमारा मकसद छोटे व्यवसायियों को तेजी से आगे बढऩे में मदद करना है और यही वजह है कि ई-कॉमर्स के चयन और डिजिटलीकरण की रफ्तार में अच्छी तेजी आई है। किराना स्टोरों और रिटेलरों के डिजिटलीकरण के जरिये हम अपनी पेशकशों का विस्तार करने की संभावना तलाश रहे हैं।'
