मजबूत तिमाही की उम्मीद में चमके उपभोक्ता उपभोग वाले शेयर | दीपक कोरगांवकर / मुंबई October 12, 2021 | | | | |
वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में मजबूत आय और कोरोना की दूसरी लहर के बाद मांग और सुधरने की उम्मीद में मंगलवार को कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी कंपनियों के शेयरों मेंं तेजी आई और अग्रणी कंपनियों के शेयर की ट्रेडिंग रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुई।
डी-मार्ट रिटेल चेन की मालिक एवेन्यू सुपरमाट्र्स, टाइटन कंपनी, जुबिलैंट फूडवक्र्स, इंडियन होटल्स कंपनी, ओबेरॉय रियल्टी, कजारिया सिरैमिक्स, बार्बेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी और वर्धमान टेक्सटाइल आदि के शेयरों ने मंगलवार को बीएसई में कारोबारी सत्र के दौरान नए रिकॉर्ड स्तर को छू लिया। एसऐंडपी बीएसई कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी इंडेक्स भी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 6,307 अंक की नई ऊंचाई को छू गया जबकि एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
हालांकि ऐसी ज्यादातर कंपनियां सालाना आधार पर बढ़त दर्ज कर सकती हैं, जिसकी वजह निचला आधार और लॉकडाउन में नरमी के बाद तेजी से हुई रिकवरी है। येस सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही के नतीजे पूर्व समीक्षा रिपोर्ट में कहा है, हमें उम्मीद है कि कोविड-पूर्व के स्तर के मुकाबले 75-80 फीसदी रिकवरी होगी।
वैयक्तिक शेयरों की बात करें तो टाइटन कंपनी का शेयर 5.6 फीसदी चढऩे के बाद 2,494 रुपये की नई ऊंचाई को छू गया। पिछले तीन कारोबारी सत्रों मे यह शेयर 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है जब कंपनी ने राजस्व में दूसरी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 78 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की। टाइटन ने हर सेगमेंट की मांंग में मजबूत रिकवरी दर्ज की और स्टोर के परिचालन के दिन तिमाही के दौरान 90 फीसदी से ज्यादा हो गया।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है, सोने की कीमतों में नरमी और त्योहारी व शादी के मजबूत सीजन के कारण तीसरी तिमाही से रफ्तार में और तेजी आने की उम्मीद है।
होटल क्षेत्र की बात करें तो ब्रोकरेज को उम्मीद है कि दूसरी तिमाही में मांग में मजबूत सुधार हो सकता है। ब्रोकरेज ने कहा, हमें उम्मीद है कि टूरिज्म की मांग कोविड पूर्व के स्तर पर अनुमान से पहले पहुंंच जाएगी क्योंंकि सरकार ने विमानन कंपनियों को 85 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन की इजाजत दी है, जो पहले 70 फीसदी थी। साथ ही नवंबर से विदेशी पर्यटकों के लिए भी भारत के दरवाजे खुल रहे हैं। यह होटल के प्रीमियम कमरे के राजस्व में इजाफा करेगा।
इस बीच, एवेन्यू सुपरमाट्र्स का शेयर कारोबारी सत्र मे 4,892 रुपये की नई ऊंचाई को छू गया, लेकिन अंत में 4,737 रुपये पर बंद हुआ। डी-मार्ट का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 3 लाख करोड़ रुपये हो गया था, जो अभी 3.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले एक हफ्ते में इस शेयर में 12 फीसदी की उछाल आई है। उधर, जुबिलैंट फूडवक्र्स का शेयर करीब 8 फीसदी चढ़ा और बीएसई पर 4,379 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया, हालांकि यह अंत में 4,227 रुपये पर बंद हुआ। यह देश की सबसे बड़ी फूड सर्विस कंपनी है। ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल को भरोसा है कि वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में जुबिलैंट फूडवक्र्स का राजस्व सालाना आधार पर 34 फीसदी बढ़ेगा जबकि मार्जिन में सालाना आधार पर 179 आधार अंक की गिरावट आएगी।
|