इटली के सोरेंटो शहर में जी-20 की मंत्रिस्तरीय बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, ब्राजील, चीन, यूरोपीय संघ के साथ अन्य देशों के उद्योग मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। बातचीत में इन देशों के साथ कारोबार बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। बुधवार को सोरेंटो में जी-20 के मंत्री अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर बातचीत के लिए बैठक करेंगे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि गोयल ब्रिटेन, इंडोनेशिया, कनाडा और मैक्सिको के वाणिज्य मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे, साथ ही विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के महानिदेशक न्गोजी ओकोंजो इवेला से भी मिलेंगे। बुधवार को गोयल एक सत्र को भी संबोधित करेंगे। यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है, जब ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और संयुक्त अरब अमीरात के साथ भारत मुक्त व्यापार समझौते करने की कवायद कर रहा है। इसके अलावा भारत ने चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर के निर्यात का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है, साथ ही अगले वित्त वर्ष में 450 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य है। उपरोक्त उल्लिखित अधिकारी ने कहा, 'इस बैठक का अन्य मकसद यह बताना होगा कि भारत तेजी से उभरता और बहुत विश्वसनीय वैश्विक कारोबारी साझेदार है, जहां तेज आपूर्ति शृंखला बनी है। साथ ही भारत अन्य देशों से निवेश का भी अनुरोध करेगा।' उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में गोयल कोविड-19 टीके को कारोबार संबंधी बौद्धिक संपदा अधिकार (ट्र्प्सि) के मसले को भी उठाएंगे। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका और भारत ने संयुक्त रूप से प्रस्ताव पेश कर ट्रिप्स समझौते की कुछ धाराओं से छूट दिए जाने की मांग की थी, जिमें कॉपीराइट, पेटेंट शामिल है। इसका मकसद खासकर कम और मध्य आयवर्ग वाले देशों तक कोविड-19 के टीके की पहुंच सुनिश्चित करना था।
