कोविड से संबंधित लघु अवधि वाली पॉलिसियों की मांग में भारी गिरावट आई है। इसकी वजह यह है कि उपभोक्ताओं को स्वास्थ्य संबंधी सभी जोखिमों के खिलाफ व्यापक कवरेज की जरूरत समझ आने लगी है। इसके अलावा इस खंड में दावों की संख्या अधिक होने और पॉलिसी का प्रीमियम कम होने के कारण बीमाकर्ता भी ऐसे उत्पादों के लिए जोर लगाने के प्रति इच्छुक नहीं हैं। लघु अवधि के कोविड संबंधी उत्पादों पर धन गंवाने के बावजूद बीमाकर्ताओं को कहना है कि वे इन उत्पादों को ग्राहकों तक केवल तभी तक पहुंचाएंगे जब तक के लिए नियामक ने दिशानिर्देश दिया है। हाल ही में बीमा नियामक ने एक परिपत्र जारी कर बीमाकर्ताओं से कोरोना कवच और कोरोना रक्षक सहित लघु अवधि के कोविड संबंधी उत्पादों की पेशकश करने और इनका नवीनीकरण करने को कहा था। नियामक ने इसकी अवधि 31 मार्च, 2022 तक के लिए निर्धारित की है।
