प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने रविवार को कहा कि उसके त्योहारी इवेंट 'द बिग बुलियन डेज' (टीबीबीडी) के आठवें संस्करण के शुरुआती रुझानों से देश में मजबूत उपभोक्ता धारणा का संकेत मिला है और इस तेजी ने एमएसएमई और विक्रेताओं को सक्षम बनाया है। 'अर्ली एक्सेस फॉर फ्लिपकार्ट प्लस' ग्राहकों ने पिछले साल के मुकाबले 40 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की। दिलचस्प तथ्य यह है कि करीब 45 प्रतिशत ग्राहक मांग टियर-3 शहरों से है जिससे ऊंची वैल्यू वाले सामान और उत्पादों के लिए मजबूत पसंद का पता चलता है। इस त्योहार से उम्मीद स्पष्ट थी, क्योंकि 20 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने अर्ली एक्सेस से ठीक पहले महज 1 रुपया चुकाकर 50 लाख उत्पाद बुक किए। प्रतिस्पर्धी कंपनी एमेजॉन भी अपनी सबसे बड़ी सेल 'द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' (जीआईएफ) 2021 आयोजित कर रही है। यह सेल रविवार को शुरू हुई है। फ्लिपकार्ट की उपाध्यक्ष (ग्राहक एवं वृद्घि) नंदिता सिन्हा ने कहा, 'इस साल, टीबीबीडी ग्राहकों और विक्रेताओं की शानदार भागीदारी के साथ शुरू हुई है। लोगों में ई-कॉमर्स की स्वीकार्यता तेजी से बढ़ रही है, और उपयोगकर्ता-अनुकूल तकनीक और वित्तीय स्थिति से इसकी लोकप्रियता बढ़ाने में मदद मिल रही है।' भारतीय त्योहारी धारणा को बनाए रखते हुए फ्लिपकार्ट ने इस साल अपने ग्राहकों के लिए 'बीबीडी शगुन' (स्पेशल रिवार्ड) की पेशकश की है। अर्ली एक्सेस के पहले 12 घंटों में इस पेशकश के तहत 250,000 ग्राहकों ने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा के रिवार्ड का लाभ उठाया। अर्ली एक्सेस के पहले 12 घंटों में इन उत्पादों के लिए 100,000 से ज्यादा ग्राहकों ने ऑर्डर दिए। सिन्हा ने कहा, 'आने वाले वर्षों में भी हम अच्छी वैल्यू वाले उत्पादों की पेशकश बरकरार रखेंगे और ऐसे फीचर्स एवं सॉल्युशन मुहैया कराएंगे जो हमारे प्लेटफॉर्म को ग्राहकों के लिए ज्यादा सुलभ और किफायती बनाते हों।' 124 नए शहर और कस्बे ऐसे हैं जहां से विक्रेताओं ने पहले 24 घंटों में सौदे दर्ज किए। इनमें हिंगना (महाराष्ट्र), बागपत (उत्तर प्रदेश), अटिंगल (केरल), संभल (उत्तर प्रदेश) और देवा (उत्तर प्रदेश) मुख्य रूप से शामिल हैं। मार्केटप्लेस विक्रेताओं के लिए मुख्य श्रेणियां हैं ग्रूमिंग, मोबाइल प्रोटेक्शन, होम फर्नीशिंग, हाउसहोल्ड और वूमेन एथनिक कंटेम्परी। फ्लिपकार्ट ने अपने लास्ट-माइल डिलिवरी प्रोग्राम के लिए अब तक एक लाख से ज्यादा किराना स्टोरों को शामिल किया है और पूरे देश में अपनी आपूर्ति शृंखला का विस्तार किया है। फ्लिपकार्ट मौजूदा समय में एमेजॉन, रिलायंस जियो के जियोमार्ट और टाटा क्लिक जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा कर रही है। ये कंपनियां भी त्योहारी सीजन का लाभ उठाने के लिए अपनी सेल लेकर आई हैं। एमेजॉन की महीने भर चलने वाली त्योहारी सेल 'एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021' की भी शानदार शुरुआत हुई है। कंपनी ने कहा कि उसके लाखों ग्राहक एमेजॉन पर मौजूद छोटे विक्रेताओं से खरीदारी कर रहे हैं, जिनमें स्थानीय दुकानें, स्टार्ट-अप और ब्रांड, कारीगर, बुनकर और एमएसबी शामिल हैं। एमेजॉन इंडिया के उपाध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा, 'हमने उन विक्रेताओं की संख्या में 60 प्रतिशत वृद्घि दर्ज की है, जिन्हें एमेजॉन पर सालाना आधार पर एक दिन की सर्वाधिक बिक्री हासिल हुई है।'
