5 से एयरटेल के आरई की ट्रेडिंग भारती एयरटेल के राइट्स एनटाइटलमेंट (आरई)की ट्रेडिंग मंगलवार से शुरू होगी और 14 अक्टूबर तक खुली रहेगी। इसके तहत मौजूदा शेयरधारक अपने आरई की बिकवाली कर सकेंगे, साथ ही जो 21,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू में भाग लेना चाहेंगे, उन्हें आवेदन की इजाजत मिलेगी। एक आरई, शेयरधारक को राइट्स इश्यू में एक शेयर के लिए आवेदन का अधिकार देता है, जो 21 अक्टूबर तक खुला रहेगा। अनुमान है कि एक आरई का कारोबार 180-200 रुपये के दायरे में होगा। एयरटेल का आखिरी बंद भाव 676 रुपये प्रति शेयर है, वहीं राइट्स इश्यू की कीमत 535 रुपये प्रति शेयर। ईटीएफ अपने आरई की बिकवाली करेंगे क्योंकि उन्हें राइट्स इश्यू में आवेदन की इजाजत नहीं है। समी मोडकएमएससीआई में टाटा पावर शामिल होगी पिछले एक महीने में टाटा पावर के शेयर में 23 फीसदी की उछाल के कारण एमएससीआई में इसके शामिल होने की संभावना मजबूत हो गई है। इस शेयर का आखिरी बंद भाव 164 रुपये प्रति शेयर है। इस शेयर को हालांकि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में मौजूदा स्तर से 5-7 फीसदी की छलांग और लगानी होगी। एक विश्लेषक ने कहा, कटऑफ तारीख के आसपास अगर यह शेयर 173-175 रुपये के ऊपर बना रहता है तो टाटा पावर आसानी से एमएससीआई इंडेक्स में शामिल होने की पात्र बन सकती है। इस इंडेक्स में शामिल किए जाने के मामले में टाटा पावर संभावित फर्मों की शुरुआती सूची में शामिल नहीं थी। एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होने से इस शेयर में अगले महीने विदेशी निवेश बढ़ेगा। समी मोडकनए नियम से एमएफ में होगा बदलाव म्युचुअल फंड उद्योग के कर्मचारी बीमा, प्राइवेट इक्विटी और ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स के क्षेत्र में जाने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि इस महीने वेतन के नए नियम लागू हो रहे हैं। उद्योग के प्रतिभागियों ने कहा कि कनिष्ठ कर्मियों के स्तर पर सबसे ज्यादा फेरबदल देखने को मिलेगा। बावजूद इसके कि बाजार नियामक सेबी ने कहा है कि 35 साल से कम आयु वाले कर्मियों को अपनी योजनाओंं में पहले साल 10 फीसदी और दूसरे साल 15 फीसदी निवेश करना होगा जबकि अन्य कर्मियों के लिए यह सीमा 20 फीसदी है। उद्योग के प्रतिभागियों ने कहा, कई कर्मियों को महसूस हो सकता है कि नए नियम आदेशात्मक हैं, लिहाजा वे अन्य वित्तीय क्षेत्र का रुख करने के लिए प्रोत्साहित हो सकते हैं। चिराग मडिया
