कोलकाता की एफएमसीजी कंपनी इमामी ऐसे अधिग्रहण अवसरों पर ध्यान दे रही है जिनसे नई श्रेणियों में उसके प्रवेश की राह आसान हो सके। ये अधिग्रहण हेल्थकेयर और पर्सनल केयर खंड में हो सकते हैं जहां इमामी की मौजूदा समय में उपस्थिति है और इनमें नई श्रेणियां और सेगमेंट भी शामिल हो सकते हैं। इमामी के निदेशक हर्ष वी अग्रवाल ने कहा, 'हम इन श्रेणियों को लेकर स्वतंत्र हैं।' अपनी रणनीति के तहत इमामी स्टार्ट-अप में निवेश करने, हिस्सेदारी खरीदारी और कंपनियों के अधिग्रहण पर भी ध्यान दे सकती है। इमामी द्वारा स्टार्ट-अप में निवेश की शुरुआत तीन साल पहले की गई थी, जब उसने हेलियोस लाइफस्टाइल में निवेश किया था। हेलियोस लाइफस्टाइल को अपने मेल ग्रूमिंग ब्रांड द मैन कंपनी (टीएमसी) के लिए जाना जाता है। कुछ महीने पहले उसने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 45.96 प्रतिशत की है, जिससे उसकी स्थिति टीएमसी के सबसे बड़े शेयरधारक के तौर पर मजबूत हुई है। इसके अलावा, इमामी ने ब्रिलेयर में भी निवेश किया है, जो प्रीमियम स्किन केयर और हेयर केयर उत्पाद श्रेणियों में परिचालन करती है और सैलूनों तथा डिजिटल ई-कॉमर्स उत्पाद श्रेणियों में बिक्री करती है। भविष्य में, इमामी स्टार्ट-अप क्षेत्र में अवसर की तलाश बरकरार रख सकती है। अग्रवाल ने कहा, 'हम उन श्रेणियों और सेगमेंटों में कुछ स्टार्टअप में निवेश के अवसर तलाश रहे हैं जिनमें हमें अच्छी संभावना दिख रही है।' उनका कहना है कि इमामी के लिए विकास का इंजन मुख्य ब्रांडों की विकास संभावनाओं का लाभ उठाना, अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय को बढ़ाना और डिजिटल फस्र्ट ब्रांडों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
