करीब डेढ़ साल से वीरान पड़े सिनेमाघर फिर से गुलजार होने जा रहे हैं। करीब 100 फिल्में अगले चार महीनों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। महाराष्ट्र सरकार 22 अक्टूबर से सिनेमाघरों को फिर से खोलने की मंजूरी देने जा रही है। महाराष्ट्र हिंदी फिल्म कारोबार के लिए महत्त्वपूर्ण केंद्र है। हिंदी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कमाई में महाराष्ट्र का 27 से 30 फीसदी योगदान है और यह काफी हद तक किसी फिल्म की सफलता या असफलता तय करता है। देश के 3,000 मल्टीप्लेक्स और 400 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में से 20 फीसदी अकेले इसी राज्य में हैं। महाराष्ट्र में सिनेमाघर दोबारा खुलने का मतलब है कि देश की कुल मूवी स्क्रीन में से करीब 97 फीसदी खुल जाएंगी, भले ही कर्नाटक या तेलंगाना में 50 फीसदी सीटें भरने की बंदिश रहे या पूरी क्षमता पर काम करने की इजाजत मिल जाए। सिनेमाघर खुलने की खबर से मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और देश की सबसे बड़ी सिनेमाघर शृंखला पीवीआर पिक्चर्स के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी खुश नजर आए। ज्ञानचंदानी ने कहा, 'अगले चार महीनों के दौरान कोविड-19 से पहले की तुलना में हर सप्ताह 25 फीसदी ज्यादा फिल्में (हिंदी एवं क्षेत्रीय) रिलीज होंगी। हिंदी में हर दो सप्ताह में कम से कम एक बड़ी फिल्म आएगी। यह अभूतपूर्व है।' मनोरंजन उद्योग पर नजर रखने वाली हॉन्ग कॉन्ग की कंपनी मीडिया पार्टनर्स एशिया (एमपीए) के मुताबिक आम तौर पर हर साल 5 से 6 बड़ी फिल्में आती हैं, लेकिन अगले साल यह आंकड़ा दोगुना हो जाएगा यानी लगभग हर महीने एक बड़ी फिल्म रिलीज होगी। एमपीए के मुताबिक वर्ष 2020 में बॉक्स ऑफिस कमाई (हिंदी समेत सभी फिल्म) महज 2,000 करोड़ रुपये रही क्योंकि मार्च से सिनेमाघर बंद रहे। इस साल भी 5-6 महीने सिनेमाघर बंद रहे हैं, लेकिन अगले तीन महीनों के दौरान फिल्म रिलीज से बॉक्स ऑफिस कमाई करीब 6,000 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगी। एमपीए के उपाध्यक्ष मिहिर शाह ने कहा, 'इन फिल्मों में से बहुत सी पिछले डेढ़-दो साल से सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। त्योहारी मौसम में सिनेमाघरों को खोलना अच्छा समय है। हम उम्मीद करते हैं कि अगले साल बॉक्स ऑफिस कमाई 2019 की तरह 10,000 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगी।' ज्ञानचंदानी को इतनी ज्यादा उम्मीद नहीं है। उनका मानना है कि वर्ष 2021 में 2019 के मुकाबले 35 से 40 फीसदी बॉक्स ऑफिस कमाई होगी और अगले साल यह आंकड़ा 2019 के 50 फीसदी तक पहुंच सकता है। लेकिन मल्टीप्लेक्स मालिक न केवल अपने घाटे की भरपाई के लिए नहीं बल्कि महंगाई की वजह से भी टिकट कीमतें बढ़ाने के बारे में विचार कर रहे हैं। शाह ने कहा, 'मल्टीप्लेक्स की औसत टिकट कीमतों में तेज बढ़ोतरी के आसार हैं, लेकिन सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में कम इजाफा होगा।' महाराष्ट्र में करीब 1,000 स्क्रीन फिर से खुलने जा रही हैं। प्रॉडक्शन हाउस पहले ही रिलीज की तारीख घोषित करने लगे हैं। यश राज फिल्म्स ने 2021 के अंत और 2022 की शुरुआत में चार फिल्मों की रिलीज की घोषणा की है, जिनमें रणवीर सिंह के साथ जयेशभाई जोरदार, अक्षय कुमार के साथ पृथ्वीराज, रणबीर कपूर के साथ शमशेरा और रानी मुखर्जी एवं सैफ अली खान के साथ बंटी और बबली 2 शामिल हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट ने कहा है कि वह दो बड़ी फिल्में रिलीज करेगी। इनमें से अक्षय कुमार एवं कटरीना कैफ अभिनीत सूर्यवंशी दीवाली पर रिलीज होगी, जबकि रणवीर सिंह अभिनीत 83 क्रिसमस पर आएगी।
