प्रतिष्ठित व्यावसायिक पत्रिका बिजनेसवीक ने भावी सीईओ की एक सूची जारी की है, जिसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के नटराजन चन्द्रशेखर को कंपनी का भावी सीईओ करार दिया गया है। अमेरिकी व्यावसायिक पत्रिका बिजनेस वीक ने लिखा है कि नटराजन टीसीएस के मौजूदा सीईओ रामादुरई का स्थान लेने के प्रमुख दावेदार हैं। पत्रिका ने सूची में विश्व के ऐसे 25 कार्याकारियों का नाम शामिल किया है, जिन पर उद्योग विशेषज्ञों एवं कंपनियों की नजर है। 45 वर्षीय नटराजन मौजूदा समय में टीसीएस के मुख्य परिचालन अधिकारी हैं और वह कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी सुब्रमण्यन रामादुरई का स्थान ले सकते हैं। पत्रिका की इस सूची में पेप्सिको के प्रमुख (अमेरिका फूड डिवीजन) जॉन सी. कांप्टन, प्रॉक्टर एंड गैंबल के उपाध्यक्ष (ग्लोबल ब्यूटी एंड ग्रूमिंग) एडवर्ड डी. शिरले और नोकिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष (सेवा) निकलस सवैंडर का नाम भी शामिल है। गौरतलब है कि टीसीएस टाटा समूह की कंपनी है, जिसका कारोबार दुनियाभर में फैला हुआ है।
