बाजार हलचल | बीएस संवाददाता / September 26, 2021 | | | | |
निवेशकों को भा रहे होटल शेयर
लगभग सभी राज्यों में कोविड-19 महामारी संबंधित प्रतिबंधों में ढील के साथ निवेशकों ने होटल कंपनियों के शेयर खरीदने शुरू कर दिए हैं। होटलों में ग्राहक ठहरने की दर बढऩे और हवाई यात्रा में तेजी को मुख्य सकारात्मक बदलाव माना जा रहा है। इंडियन होटल का शेयर पिछले एक महीने में करीब 30 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि ईआईएच में 20 प्रतिशत की तेजी आई है। लेमन ट्री होटल्स ने महज 6 प्रतिशत की तेजी के साथ कमजोर प्रदर्शन किया है। एक विश्लेषक ने कहा, 'अगले कुछ महीने होटल सेक्टर के लिए अच्छे रहने की संभावना है। इसके अलावा, ओयो के आईपीओ से भी इस क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखा जा सकता है।'
आदित्य बिड़ला जीएमपी 10 प्रतिशत पर
आदित्य बिड़ला सनलाइफ ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयर में उसके आईपीओ से पहले ग्रे बाजार में 7-10 प्रतिशत के प्रीमियम पर अदला-बदली हुई है। देश के चाथे सबसे बड़े फंड हाउस का आईपीओ बुधवार को खुल रहा है। इस निर्गम के लिए कीमत दायरा 695-712 रुपये प्रति शेयर है। ऊपरी दायरे पर, निर्गम का आकार 2,768 करोड़ रुपये होगा। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी इस आईपीओ में 20,500 करोड़ रुपये के मूल्यांकन की संभावना तलाश रही है। एक विश्लेषक ने कहा, 'जहां मूल्य निर्धारण बड़े प्रतिस्पर्धी एचडीएफसी एएमसी के मुकाबले कम है, वहीं यह अन्य परिदृश्य को देखते हुए काफी हद तक उचित बना हुआ है। इसके परिणामस्वरूप, शेयर में सूचीबद्घता के दिन ज्यादा तेजी नहीं देखी जा सकती है।'
पारस डिफेंस में एचएनआई का उत्साह
अमीर निवेशकों यानी एचएनआई ने पारस डिफेंस ऐंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में उत्साहि दिखाया है। पिछले सप्ताह, इस आईपीओ को 318 गुना अभिदान मिला, जिससे यह सर्वाधिक अभिदान वाला आईपीओ भी बन गया। निर्गम के एचएनआई हिस्से को करीब 25,000 करोड़ रुपये के आवेदनों के साथ 974 गुना अभिदान मिला। शानदार अभिदान और ब्याज लागत को ध्यान में रखने के बाद, एचएनआई के लिए एक शेयर की लागत करीब 250 रुपये के आसपास है। पारस डिफेंस के आईपीओ की कीमत 175 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी के शेयर को एचएनआई के लिए भरपाई के स्तर के लिहाज से सूचीबद्घता के दिन 2.4 गुना चढऩा जरूरी है। ग्रे बाजार के प्रीमियम से पता चलता है कि यह शेयर सूचीबद्घता के दिन 2.5 गुना पर जा सकता है। (सुंदर सेतुरामन और समी मोडक द्वारा संकलित)
|