लर्निंग प्लेटफॉर्म अनअकेडमी भारतीय स्टार्टअप की सूची में शीर्ष स्थान पर मौजूद है। उसके बाद बी2बी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उड़ान और क्रेडिट कार्डधारकों के लिए भुगतान को आसान बनाने वाली फिनटेक फर्म क्रेड का स्थान है। लिंक्डइन की चौथी शीर्ष स्टार्टअप सूची से यह खुलासा हुआ है। इन शीर्ष तीन यूनिकॉर्न के साथ लिंक्डइन टॉप स्टार्टअप्स इंडिया लिस्ट 2021 में शामिल करीब 60 फीसदी स्टार्टअप बेंगलूरु से हैं। लिंक्डइन ने एक बयान में कहा है कि इस शहर ने भारत के सिलिकन वैली के तौर पर अपनी प्रतिष्ठा अर्जित की है। इस साल के सर्वेक्षण में लिंक्डइन ने चार मोर्चों पर कंपनी के प्रदर्शन का आकलन किया जिनमें कर्मचारी वृद्धि, रोजगार तलाशने वालों की दिलचस्पी, कंपनी के साथ सदस्यों एवं कर्मचारियों का लगाव और लिंक्डइन शीर्ष कंपनियों की सूची से प्रतिभाओं को इन कंपनियों ने किस प्रकार आकर्षित किया, शामिल हैं। शीर्ष दस में शामिल अन्य स्टार्टअप में एडुटेक फर्म अपग्रेड, फिनटेक फर्म रेजरपे, सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म मेशो, स्पेसटेक स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स फर्म बोट, अर्बन कंपनी और अग्निकुल कॉसमोस शामिल हैं। यह सूची 2019 के सर्वेक्षण से बिल्कुल अलग है। साल 2019 की सूची में ट्रैवलटेक फर्म ओयो और फिटनेस स्टार्टअप क्योर डॉट फिट शीर्ष पायदान पर मौजूद थे। लिंक्डइन न्यूज के इंडिया मैनेजिंग एडिटर अंकित वेंगुरलकर ने कहा, 'लिंक्डइन शीर्ष स्टार्टअप की 2021 की सूची में उपभोक्ता इंटरनेट स्टार्टअप का वर्चस्व है और यह दर्शाती है कि कंपनियों के लिए डिजिटल बदलाव आज कितना महत्त्वपूर्ण हो गया है। बेहतर लचीलापन हो या लगाव या फिर बेहतर कल्याण पेशकश, सूची में शामिल कंपनियां कर्मचारियों के लिए भी अगले मोर्चे पर खड़ी दिख रही हैं।' लिंक्डइन ने 1 जुलाई 2020 से 30 जून 2021 के बीच अपने सदस्यों की गतिविधियों पर गौर किया।
