बाजार हलचल | |
बीएस संवाददाता / 09 19, 2021 | | | | |
रीट को इंडेक्स में शामिल न होने से झटका
दो अग्रणी रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (रीट्स) के शेयर बिकवाली के दबाव में आ गए जब एनएसई इंडाइसेज ने उन्हें अपने सूचकांकों में शामिल करने का अपना फैसला वापस ले लिया। एनएसई की इकाई ने हालांकि कहा कि हितधारकों की तरफ से चिंता जताए जाने के बाद फैसला वापस ले लिया गया, हालांकि उसने विस्तार से और जानकारी नहीं दी। उसने कहा, इनकी परख हो रही है और रीट/इनविट को शामिल किए जाने का फैसला समीक्षा पूरी होने व हितधारकों से चर्चा संपन्न होने के बाद लिया जाएगा। ब्रुकफील्ड इंडिया रीट का शेयर दो कारोबारी सत्र में करीब 9 फीसदी टूट गया, वहीं एम्बेसी ऑफिस पाक्र्स रीट का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा फिसल गया। इन दोनों को निफ्टी-50, निफ्टी स्मॉलकैप 250 और निफ्टी रियल्टी में शामिल किया जाना था। समी मोडक
पारस डिफेंस के आईपीओ की मांग
पारस डिफेंस ऐंड स्पेस टेक्नोलॉजिज के शेयर को आईपीओ से पहले ग्रे मार्केट में खासा प्रीमियम मिल रहा है। सूत्रों ने कहा कि यह शेयर आईपीओ के कीमत दायरे 165-175 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 300-325 रुपये पर बिक रहा है, यानी कुल प्रीमियम 70 से 85 फीसदी तक है। पारस का 171 करोड़ रुपये का आईपीओ मंगलवार को खुल रहा है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर पारस डिफेंस का बाजार पूंजीकरण 683 करोड़ रुपये होगा। इस कंपनी के आईपीओ में 140.6 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 30.2 करोड़ रुपये के शेयरों की द्वितीयक बिक्री हो रही है। सुंदर सेतुरामन
ईक्लर्क्स में आर्बिट्राज के मौके
तकनीकी फर्म ईक्लर्क्स सर्विसेज के 303 करोड़ रुपये के पुनर्खरीद कार्यक्रम ने खुदरा निवेशकों के लिए आर्बिट्राज का मौका सृजित कर दिया है। यह कहना है विश्लेषकों का। कंपनी ने पेशकश कीमत 2,850 रुपये रखी है, जो आखिरी बंद भाव 2,424 रुपये के मुकाबले 17.6 फीसदी ज्यादा है। ब्रोकरेज फर्में अपने क्लाइंटों को मौजूदा स्तर पर इस शेयर को खरीदने और उसे पुनर्खरीद कार्यक्रम में टेंडर करने की सलाह दे रही हैं। इस रणनीति के हालांकि दो मुख्य जोखिम हैं - खुदरा निवेशकोंं के लिए स्वीकार्य अनुपात करीब 15 फीसदी हो सकता है और यह शेयर अतिरिक्त निगरानी वाले कदम (एएसएम) के दायरे में है और इसकी ट्रेडिंग लिमिट 5 फीसदी है। ये चीजें किसी निवेशकों को इस शेयरमें प्रवेश करने और उससे निकलना चुनौतीपूर्ण बना सकता है। समी मोडक
|