आईटीसी के शेयरों ने गुरुवार को दिन के कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई पर 8.1 फीसदी की तेजी के साथ सात महीने के सबसे उच्चतम स्तर 233.50 रुपये के स्तर को छू लिया और शेयर 6.8 फीसदी की बढ़त के साथ 230.75 रुपये पर बंद हुए। यह शेयर अब फरवरी 2021 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसने 9 फरवरी, 2021 को 52 हफ्ते के उच्च स्तर 239.15 रुपये को छू लिया था। हालांकि कंपनी के कारोबार में सुधार की उम्मीदें जगी हैं लेकिन गुरुवार को आईटीसी के शेयरों के चढऩे की वजह कुछ ऐसी रिपोर्ट भी हैं कि भारत सरकार तंबाकू उद्योग में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) बढ़ाने पर विचार कर रही है। इस कदम से आईटीसी को फायदा होगा जिसके राजस्व में 48 प्रतिशत और लाभ में 80 प्रतिशत से अधिक इस श्रेणी का योगदान है। इसके अलावा, विश्लेषकों का कहना है कि तस्करी/कालाबाजारी वाले सिगरेट खिलाडिय़ों की हिस्सेदारी कम हो रही है और संगठित खिलाडिय़ों की बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी गुरुवार को क्रमश: 4.4 फीसदी और 4.9 फीसदी की तेजी रही।आईटीसी भारत की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी और दूसरी सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी है जिसकी सिगरेट बाजार में 78 फीसदी हिस्सेदारी है और इसकी बिस्कुट, नूडल्स, स्नैक्स, चॉकलेट, डेयरी और पर्सनल केयर प्रॉडक्ट्स में भी मौजूदगी है। कंपनी 4,549 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ पेपरबोर्ड, प्रिंटिंग और पैकेजिंग कारोबार और 8,001 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 2021) में कृषि कारोबार में भी मौजूद है। लॉकडाउन खत्म होने और यात्रा में सुधार की वजह से इसके होटल कारोबार में भी सुधार देखने को मिल रहा है। आईडीबीआई कैपिटल के रिसर्च प्रमुख ए प्रभाकर कहते हैं, 'शेयर प्रदर्शन के मामले में पिछड़ रहा था जबकि कई अन्य शेयर अब महंगे हो गए हैं। अब यह सबसे सस्ता उपलब्ध शेयरों में से एक लगता है। शेयर अब बेहतर कर रहा है और निफ्टी की तेजी में अकेले इस शेयर का 30 अंकों का योगदान रहा है।' पिछले तीन साल में बेंचमार्क सूचकांक में 55 फीसदी बढ़त के मुकाबले आईटीसी के शेयर की कीमत 25 फीसदी घटी है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का मानना है कि आईटीसी के सिगरेट कारोबार में टीकाकरण अभियान और कोविड-19 मामलों में कमी के साथ सुधार होगा। ब्रोकिंग कंपनी ने जून की तिमाही के नतीजे पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'हमारा यह भी मानना है कि जिंस की कीमतें अगले दो से तीन तिमाहियों में कम होंगी जिससे एफएमसीजी कारोबार में मार्जिन सुधार बरकरार रहेगा। हालांकिए सिगरेट का कारोबार और इसकी दीर्घकालिक संभावनाओं को लेकर निवेशकों की धारणा का असर ही पिछले पांच वर्षों में शेयर की कीमत के प्रदर्शन पर दिखा है।' ब्रोकिंग कंपनी ने जून की तिमाही में 240 रुपये के लक्षित कीमत पर इसे बनाए रखने की रेटिंग दी थी। एमके ग्लोबल के विश्लेषक का कहना है कि लॉकडाउन के कम प्रभाव और सिगरेट के क्षेत्र में तेजी से सुधार के रुझान सकारात्मक हैं जिससे कमाई वृद्धि में भी सुधार दिख रहा है। इसके अलावा एफएमसीजी के बढ़ते मुनाफे और आईटी में सुधार उल्लेखनीय है जिससे शेयर को और मदद मिल सकती है। एमके ग्लोबल ने 270 रुपये के लक्षित मूल्य के साथ शेयर खरीदने की रेटिंग दी है।
