फिच रेटिंग्स ने श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस कंपनी लिमिटेड (एसटीएफसी) की दीर्घकालिक विदेशी एवं स्थानीय मुद्रा जारीकर्ता डिफॉल्ट रेटिंग (आईडीआर) को 'नकारात्मक' से बढ़ाकर 'स्थिर' कर दिया है। उसने कंपनी को 'बीबी' रेटिंग दी है।रेटिंग एजेंसी ने मणप्पुरम फाइनैंस के जारीकर्ता डिफॉल्ट रेटिंग्स के लिए 'स्थिर' परिदृश्य के साथ 'बीबी-' रेटिंग दी है। उसने आईआईएफएल फाइनैंस को 'बी प्लस' दीर्घावधि जारीकर्ता डिफॉट रेटिंग (आईडीआर) दी है। मुथूट फाइनैंस को स्थिर परिदृश्य के साथ 'बीबी' आरईडीआर रेटिंग दी गई है। श्रीराम फाइनैंस के बारे में फिच ने कहा कि कंपनी के स्थिर परिदृश्य से इस बात का पता चलता है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण वृहत आर्थिक परिदृश्य में अनिश्चितता के बावजूद एसटीएफसी का क्रेडिट प्रोफाइल लचीला बने रहने की संभावना है। मार्च 2021 में समाप्त वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के बाद श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस कंपनी लिमिटेड के परिचालन मानदंडों में सुधार हुआ है। उसने फंडिंग में स्थिरता को बरकरार रखा जो आगे भी बरकरार रहने की उम्मीद है।श्रीराम फाइनैंस ने पिछले एक साल के दौरान अपनी पूंजी पर्याप्तता अनुपात, नकदी प्रवाह और प्रावधान बफर को मजबूत किया है। इसके अलावा उसने डूबते ऋण और रीफाइनैंशिंग के जोखिम के खिलाफ रक्षात्मक उपाय किए हैं।
