उत्तर प्रदेश में अब सरकारी परियोजनाओं का नामकरण निजी व्यक्ति कर सकेंगे। निजी सहयोग से बनने वाली इन सरकारी परियोजनाओं का नामकरण अपने परिजनों के नाम पर किया जा सकेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन भागीदारी से सरकारी परियोजनाओं को संचालित करने लिए उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना शुरु करने का एलान किया है। उन्होंने कहा है कि इस पहल के बाद अब सरकारी योजनाओं में हम-आप भी बन सकेंगे भागीदार। इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थापना विकास की परियोजनाओं के लिए लागू किया जाएगा। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द ही सरकारी परियोजनाओं का नाम अपने परिवारीजनों के नाम पर किया जा सकेगा। इसके तहत आम लोगों को विकास कार्यों में प्रत्यक्ष रूप से भागीदार बनाया जाएगा।इस अनूठी योजना के तहत गांवों में होने वाले अवस्थापना विकास के विभिन्न कार्यों में हर व्यक्ति को सीधी हिस्सेदारी का मौका मिलेगा। योजना के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे चल रही परियोजना की कुल लागत का 50 फीसदी खर्च सरकार वहन करेगी जबकि शेष 50 फीसदी इच्छुक व्यक्ति की ओर से खर्च किया जा सकेगा। उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पुल, सब स्टेशन, स्कूल, पंचायत घर, सामुदायिक भवन, तालाब, शादीघर, स्वास्थ्य केंद्र या आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने से जोड़ा जाएगा। निजी व्यक्ति अपने परिजनों के नाम पर इनके निर्माण में सहयोग कर सकेंगे। सरकार निजी व्यक्तियों को अपने परिजनों के नाम पर इन भवनों या निर्माण का नामकरण करने की सुविधा देगी।
