आईबीसी में कुछ मुख्य बदलावों पर चर्चा के लिए मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय और अन्य वरिष्ठï अधिकारियों के साथ मंगलवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सूत्रों के अनुसार, इस चर्चा का मुख्य उद्देश्य था इन्सॉल्वेंसी ऐंड बैंक्रप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया (आईबीबीआई) द्वारा प्रस्तावित लेनदारों की समिति (सीओसी) की आचार संहिता पर विचार-विमर्श करना था। एक अधिकारी ने संकेत दिया है कि कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय दिवालिया समाधान प्रक्रिया के तहत सीओसी के मुद्दे पर वित्त मंत्रालय और अन्य नियामकों के साथ मिलकर काम कर रहा है, क्योंकि लंबे समय से फंसी हुई परिसंपत्तियों के समाधान के लिए जरूरी है। दिवालियापन नियामक इस आचार संहिता को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय बैंक संगठनों, आरबीआई और वित्तीय सेवा विभाग के साथ सहयोग कर रहा है। इस बीच, आईबीबीआई ने सीओसी के लिए आचार संहिता पर सार्वजनिक प्रतिक्रियाएं आमंत्रित की हैं।
