नियो-बैंक क्षेत्र की कंपनी ओपन ने शृंखला सी दौर के वित्त पोषण के तहत टेमासेक, गूगल और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट एवं 3वन4 कैपिटल जैसे अपने मौजूदा निवेशकों से 453 करोड़ रुपये जुटाए हैं। नियामकीय खुलासे के अनुसार, टेमासेक ने 254 करोड़ रुपये का निवेश किया है जबकि गूगल ने 108.6 करोड़ रुपये, टाइगर ग्लोबल ने 54.75 करोड़ रुपये और 3वन4 कैपिटल ने करीब 36 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी ने अपने खुलासे में कहा है कि इन शेयरों के लिए पेशकश मूल्य 9.09 लाख रुपये प्रति शेयर था और 20 इक्विटी शेयर एवं 4,991 सी-शृंखला अनिवार्य परिवर्तनीय संचयी पार्टिसिपेटरी तरजीही शेयरों की पेशकश की गई है। कंपनी ने नियामकीय खुलासे में कहा है, 'कारोबार के विस्तार एवं विकास के मद्देनजर कंपनी को अतिरिक्त वित्तीय संसाधनों की आवश्यकता है।' ओपन की स्थापना 2017 में अनीश अच्युतन, अजीश अच्युतन, मेबल चाको और दीना जैकब ने की थी। कंपनी देश में सबसे बड़े एसएमई बैंकिंग प्लेटफॉर्म में से एक होने का दावा करती है। कंपनी ने फरवरी 2020 में 11 अरब डॉलर के लेनदेन को प्रॉसेस किया था। ओपन के शुरुआती निवेशकों में यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स, ट्राइफेक्टा कैपिटल, बीनेक्स्ट आदि शामिल हैं। जून 2019 में कंपनी ने अपनी बी शृंखला के वित्त पोषण दौर में टाइगर ग्लोबल, टैंगलिन वेंचर पार्टनर्स एडवाइजर्स के नेतृत्व में निवेशकों से करीब 3 करोड़ डॉलर जुटाए थे। ताजा निवेश दौर में भाग लेने वाले मौजूदा निवेशकों में 3वन4 कैपिटल, स्पीडइन्वेस्ट और बेटरकैपिटल एंजललिस्ट सिंडिकेट शामिल हैं। नियो बैंक पूरी तरह डिजिटल बैंक होते हैं जिनकी कोई ऑफलाइन शाखा नहीं होती। इस तरह के बैंक भुगतान, उधारी, ऋण एवं बचज जैसी सेवाओं की पेशकश करते हैं।
