लॉजिस्टिक्स सेवा क्षेत्र की दिग्गज डीपी वर्ल्ड तमिलनाडु में करीब 2,000 करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है। इसके तहत नया कंटेनर टर्मिनल बनाना, कोल्ड स्टोरेज और सी फूज प्रोसेसिंग जोन स्थापित करना शामिल है। कंपनी की तरफ से खींचे गए अन्य परियोजनाओं के खाके में इंटिग्रेटेड रेल स्लाइडिंग के साथ फ्री ट्रेड जोन, तमिलनाडु के ईस्टर्न कोस्ट में छोटा बंदरगाह और इरोड, करूर और तिरुपुर में इनलैंड कंटेनर डिपो शामिल है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, इन परियोजनाओं के जरिये 4,500 लोगों के लिए रोजगार सृजित हो सकता है, जिसमें 1,500 प्रत्यक्ष और 3,000 अप्रत्यक्ष रोजगार हो सकते हैं। कंपनी ने राज्य सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जो परियोजनाओं के लिए जरूरी सहायता के लिए है। डीपी वर्ल्ड दुनिया की अग्रणी पोर्ट/टर्मिनल ऑपरेटर है। इसकी स्थापना 1972 में हुई थी और अभी यह दुनिया भर में 150 जगहों पर पोर्ट, टर्मिनल, इंडस्ट्रियल पाक्र्स, लॉजिस्टिक्स और इकनॉमिक जोन, मेरिटाइम सर्विसेज व मरीन में परिचालन कर रही है। साल 1997 में डीपी वल्र्ड ने भारत में प्रवेश किया था और मुंबई में कंटेनर टर्मिनल ऑपरेशन शुरू किया। साल 2001 में कंपनी ने तमिलनाडु की ओर कदम बढ़ाया। 1.2 अरब डॉलर के निवेश के साथ कंपनी भारत में छह टर्मिनल पर काम कर रही है और अहम बंदरगाह पर इसकी क्षमता सकल क्षमता का 60 लाख टीईयू से ज्यादा है। चेन्नई कंटेनर टर्मिनल चेन्नई पोर्ट के भीतर 10 लाख टीईयू कंटेनर को संभालने के लिए चार बर्थ के साथ काम कर रहा है, जिसे डीपी वल्र्ड ने विकसित किया है और इसमें 2001 में परिचालन शुरू हुआ। तमिलनाडु में डीपी ने कंटेनर फ्रेट स्टेशन, कोल्ड स्टोरेज और थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स वेयरहाउसिंग भी स्थापित किया है। सितंबर 2019 में डीपी वल्र्ड ने यूएई में तमिलनाडु सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे, जो फ्री ट्रेड वेयरहाउसिंग जोन स्थापित करने की खातिर 1,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए हुआ था। इसके बाद वेल्लूर, पोन्नई तालुक, तिरुवल्लूर जिले में 125 एकड़ में इंटिग्रेटेड चेन्नई बिजनेस पार्क की स्थापना की गई।
